बंदोबस्ती का खेल. शहरी क्षेत्र में ऑपरेशन बसेरा के तहत देना है लाभुक को जमीन
Advertisement
350 लाभुकों की सूची में कई फर्जी
बंदोबस्ती का खेल. शहरी क्षेत्र में ऑपरेशन बसेरा के तहत देना है लाभुक को जमीन भागलपुर : शहरी क्षेत्र के सरकारी जमीन पर बंदोबस्ती के नाम पर खेल होने का मामला प्रकाश में आया है. नगर निगम क्षेत्र में ऑपरेशन बसेरा के तहत करीब 350 लाभुकों की सूची में कई फर्जी मिले हैं. इन फर्जी […]
भागलपुर : शहरी क्षेत्र के सरकारी जमीन पर बंदोबस्ती के नाम पर खेल होने का मामला प्रकाश में आया है. नगर निगम क्षेत्र में ऑपरेशन बसेरा के तहत करीब 350 लाभुकों की सूची में कई फर्जी मिले हैं. इन फर्जी लाभुक के पास सरकारी नौकरी तो है ही, निजी मकान भी है.
ऐसे में समाहरणालय कांड के बाद कदम फूंक-फूंक कर रख रहे जिला प्रशासन के सामने शहरी क्षेत्र में बंदोबस्ती की राह कठिन लग रही है. ऐसे समय में, जब 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा तय हो गया है. शहरी क्षेत्र में बंदोबस्ती का टास्क पूरा होने में संदेह है.
छह माह पहले निगम ने भेजी थी सूची
ऑपरेशन बसेरा के लिए प्रशासन ने निगम को शहरी क्षेत्र से लाभुकों की सूची तैयार करने के लिए कहा. इसके जवाब में निगम ने करीब 350 की सूची सौंप दी. छह माह पहले निगम की सूची पर प्रशासनिक स्तर पर सत्यापन हो रहा है. सत्यापन में कई लोग बीपीएल की सूची में नहीं हैं. कुछ लोग शहर में नहीं रहते हैं, अधिकतर पड़ोसी राज्य के हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement