भागलपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के लिए आठ मार्च को शहर में लगनेवाली चाय चौपाल की तैयारी जोरों से चल रही है. इस बार शहर के पांच स्थानों पर चौपाल लगायी जायेगी. कैग के को-ऑर्डिनेटर राकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल तीन चाय दुकानों का चयन कर लिया गया है.
बाकी का शनिवार तक हो जायेगा. चयनित चाय दुकानों में नाथनगर के नरगा चौक का जगदेव टी स्टॉल, मंदरोजा दुर्गा मंदिर स्थित रतन टी स्टॉल एवं मारवाड़ी टोला लेन के पप्पू टी स्टॉल शामिल है.
उन्होंने बताया कि इस बार कोशिश की जा रही है कि यहां के लोगों से भी मोदी जी व सुषमा स्वराज की बात हो सके. चौपाल में सुषमा स्वराज भी महिलाओं को जागरूक करने के बारे में बतायेंगी.
वीडियो स्क्रीन पर सीधा संवाद दिखाया जायेगा. इस दौरान सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन व स्थानीय नेता भी शहर में मौजूद रहेंगे. वहीं चाय की चौपाल के लिए चयन किये गये दुकानदारों में इस बात को लेकर खुशी है कि उनकी दुकान को मोदी जी के नाम चुना गया है. उनका कहना है कि जो भी हो हमलोगों को राजनीति से मतलब नहीं है, पर मोदी जी अगर प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो, इसमें मेरी भी भूमिका होगी. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी कि इस देश का प्रधानमंत्री बनने वाला उम्मीदवार मेरे दुकान का नाम जान जायेगा.