Advertisement
शंकरपुर के सरपंच के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज
प्रभात खबर में खबर प्रकाशन के चार घंटे बाद हो गयी प्राथमिकी सबौर : थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत में दो पक्षों में तनाव है. मामला सरकारी बांध से होकर ट्रैक्टरों के गुजरने से बांध का क्षतिग्रस्त होना बताया जाता है. शंकरपुर के प्रतिनिधियों ने कई बार इस पर रोक लगाने की कोशिश की, लेकिन […]
प्रभात खबर में खबर प्रकाशन के चार घंटे बाद हो गयी प्राथमिकी
सबौर : थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत में दो पक्षों में तनाव है. मामला सरकारी बांध से होकर ट्रैक्टरों के गुजरने से बांध का क्षतिग्रस्त होना बताया जाता है. शंकरपुर के प्रतिनिधियों ने कई बार इस पर रोक लगाने की कोशिश की, लेकिन दबंगों ने गोली से मारने की धमकी दी.
प्राथमिकी के अनुसार दबंगों ने सरपंच के घर पर आकर गोली चला दी जिसमें सरपंच बाल-बाल बचे. सरंपच रतन लाल मंडल ने आवेदन देकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है. मामले में गांव के ही मुरारी मंडल, बैजन्ती मंडल, विद्यासागर कुमार को आरोपित बनाया गया है. बता दें कि गुरुवार को प्रभात खबर में उक्त घटना को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसमें पुलिस द्वारा प्राथमिकी करने में उदासीनता की भी बात लिखी गयी थी. खबर प्रकाशन के पांच घंटे बाद ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और थानाध्यक्ष नीरज तिवारी कार्रवाई करने पर भी पहल कर रहे हैं. हालांकि समाचार लिखे जाने तक ट्रैक्टरों का परिचालन जारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement