भागलपुर : ट्रेनों के लेट से आने का सिलसिला जारी है. ट्रेन 10 घंटे नहीं 20 घंटे से भी अधिक लेट हो रही है. ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. भागलपुर से गुजरनेवाली एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों में अप ट्रेन अधिक लेट हो रही है. बुधवार को नये साल में पहली बार अप विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय सुबह के 11:15 बजे भागलपुर से आनंद विहार के लिए खुली. बुधवार को आनंद विहार से भागलपुर आनेवाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने नियत समय दिन के 12:25 बजे से 20 घंटे लेट चल रही है. यह ट्रेन सुबह छह बजे के बाद आयेेगी. डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी अपने नियत समय रात के 7:45 बजे से 14 घंटे लेट चल रही है.
नवगछिया प्रतिनिधि के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस सहित कई महत्पूर्ण ट्रेनों के लेट से चलने का सिलसिला बरकरार है. कटिहार-बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार को 12423 राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 17:13 से दो घंटे देर से पहुंची. 55538 पैसेंजर नवगछिया रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय 09:27 है. यह निर्धारित समय से आठ घंटे लेट, 12488 सीमांचल एक्सप्रेस निर्धारित समय 04:17 से 18 घंटे लेट, 12424 राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय 08:47 से 11 घंटे लेट, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस निर्धारित समय 17:43 से 24 घंटे लेट, 15483 महनंदा एक्सप्रेस निर्धारित समय 20:00 से दो घंटे लेट, 15484 डाउन महनंदा एक्सप्रेस निर्धारित समय 07:07 से 12 घंटे लेट पहुंच चल रही थी.