भागलपुर : साल 2016 की आखिरी रात कोहरे में भीगी, तो नये साल की पहली सुबह कोहरे-धुंध में लिपटी हुई आयी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे में मौसम में कोई खास तब्दीली नहीं आने वाली है. हां हवाओं की रफ्तार कम होने से रात और सुबह कोहरे की गिरफ्त में रह सकता है. बीते दिनों की तरह आगे भी कोहरा-धुंध छंटने के बाद धूप खिलेगा.
साल का पहला दिन बीते दिन की अपेक्षाकृत गरम रहा. 0.8 डिग्री सेल्सियस की उछाल के साथ रविवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. रात में कोहरा पड़ने से हवा में नमी बढ़ी. रविवार को आर्दता का स्तर 100 प्रतिशत पर पहुंच गया. शनिवार की अपेक्षा रविवार को हवा के चलने की गति धीमी रही.