विभाग ने इसी वर्ष पांच लाख 68 हजार बच्चों की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की. सरकार की योजना स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ भारत के अंतर्गत 186 शौचालय यूनिट में 182 यूनिट का निर्माण कराया. पुरानी योजना के अंतर्गत प्रधानाध्यापक कक्ष, अतिरिक्त कक्ष व स्कूल भवन का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष में पूरा करने की संभावना है. इसके अलावा जीविका दीदी द्वारा इस वर्ष 708 विद्यालयों का निरीक्षण किया. इससे गुणवत्ता शिक्षा, एमडीएम में गुणवत्ता व छात्रों की कक्षा में 75 फीसदी उपस्थिति स्कूल में दर्ज की गयी. इस उपलब्धि के लिए विभाग के कर्मचारी से लेकर शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.
Advertisement
सर्वशिक्षा अभियान में भागलपुर का राज्य में नौवां स्थान
भागलपुर: बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर ने इस वित्तीय वर्ष में तीन माह शेष रहते हुए मिली बजट राशि का व्यय व समायोजन कर राज्य में सर्वशिक्षा अभियान में नौवां स्थान प्राप्त किया है. विभाग को सरकार से मिली 106 करोड़ की राशि में कुछ ही राशि खर्च करने के लिए बची है. पिछले साल की […]
भागलपुर: बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर ने इस वित्तीय वर्ष में तीन माह शेष रहते हुए मिली बजट राशि का व्यय व समायोजन कर राज्य में सर्वशिक्षा अभियान में नौवां स्थान प्राप्त किया है. विभाग को सरकार से मिली 106 करोड़ की राशि में कुछ ही राशि खर्च करने के लिए बची है. पिछले साल की तुलना में सात पायदान विभाग ऊपर पहुंच गया है.
डीपीओ एसएसए नसीम अहमद ने बताया कि इस साल विभाग में बहुत मामले में विवाद भी हुआ. इसके बाद भी विभाग ने अपने लक्ष्य को प्राप्त किया. सरकार से मिली राशि में छह करोड़ 41 लाख रुपये ही योजनाओं पर खर्च करने के लिए बचे हैं. जबकि जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के संचालन मद में भी 48 लाख रुपये खर्च किये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement