फ्रेंचाइजी कंपनी बीइडीसीपीएल ने राधा रानी सिन्हा रोड स्थित एसबीआइ की पर्सनल बैंकिंग ब्रांच (पीबीबी) सहित अन्य दो शाखा भीखनपुर व नयाबाजार की बिजली काट दी. इसके चलते बैंकों का लगभग ढाई करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हो गया. बैंक की शाखा खुली रहने के बावजूद ग्राहकों को बैंकिंग सेवा-सुविधा नहीं मिली. दो रात तक बैंकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी. पीबीबी शाखा के मैनेजर ने आरोप लगाया कि फ्रेंचाइजी कंपनी ने दुर्भावना से ग्रसित होकर यह कदम उठाया. पिछले सप्ताह फ्रेंचाइजी कंपनी के एक अधिकारी पुराने नोट बदलने आये थे. उन्हें आरबीआइ का गाइड लाइन बता कर खाते में पुराने नोट जमा करने की सलाह दी गयी थी.
इस बात से खफा फ्रेंचाइजी कंपनी ने शनिवार को बैंक बंद होने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों की अनुपस्थिति में कनेक्शन काट दिया. कनेक्शन काटने के साथ-साथ जेनसेट के बैकअप को भी तोड़-ताड़ कर फ्यूज लेकर चले गये. बीइडीसीपीएल (फ्रेंचाइजी कंपनी) के सीइओ कुलदीप कौल का कहना था कि बैंक का आरोप बेबुनियाद है. बैंक ने बिल भुगतान को नजरअंदाज किया, जिसके कारण कनेक्शन काटा गया है.