भागलपुर: भागलपुर से खुलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में यदि सफाई या बेडरोल से संबंधित कोई शिकायत हो, तो अविलंब एसएमएस से इसकी सूचना दें. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उक्त निर्देश मालदा डिवीजन के डीआरएम राजेश अर्गल ने भागलपुर स्टेशन के औचक निरीक्षण के दौरान रेल अधिकारियों को दी. उन्होंने रख-रखाव(मेंटेनेंस) अधिकारियों को महीने में दो बार ट्रेनों का औचक निरीक्षण करने का सख्त निर्देश दिया. ट्रेन में गंदगी व बेडरोल संबंधित लगातार शिकायत मिलने पर उन्होंने उक्त निर्णय लिया.
स्पेशल ट्रेन से अपनी टीम के साथ साढ़े तीन बजे प्लेटफॉर्म एक पर उतरने के बाद डीआरएम ने स्टेशन में चल रहे फुट ओवर ब्रिज, नाला व अन्य निर्माण कार्य का जायजा लिया और यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. उनकी अगुआई स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद, मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा व अन्य आला अधिकारियों सहित आरपीएफ व जीआरपी थानाध्यक्ष ने की. आरपीएफ थाने का निरीक्षण कर डीआरएम ने अंडर ग्राउंड पाइप व चेंबर का प्रयोग कर नाले का निकास बनाने को कहा.
फूड प्लाजा में है देर
भागलपुर रेलवे स्टेशन पर फूड प्लाजा के निर्माण में अभी देर हो सकती है. डीआरएम ने बताया कि भागलपुर व जमालपुर में फूड प्लाजा प्रस्तावित है, अंजाम देना बाकी है. साहेबगंज में फूड प्लाजा का निर्माण अंडर कंस्ट्रक्शन है, जल्द ही कार्य पूर्ण होगा.
फंड की समस्या से देरी
निर्माण कार्य में हो रही देरी का कारण डीआरएम कुछ महीने पहले हो रही फंड की समस्या बताया. उन्होंने कहा कि निर्माण संबंधी कई कार्य वर्कशॉप में संपादित होते हैं. स्टेशन परिसर में उन्हें यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होता है.