भागलपुर: नाथनगर अंचल के अंतर्गत चंपानाला पुल के नीचे से आरइओ की 29 नंबर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया.
सामाजिक कार्यकर्ता महेश प्रसाद राय के नेतृत्व में आयोजित इस धरना के बाद राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर श्री राय ने कहा कि आरइओ की 29 नंबर सड़क हरिदासपुर, शाहपुर, मोहद्दीपुर, रन्नूचक, मकंदपुर, भवनाथपुर होते हुए एनएच-80 को जोड़ता है. यह सड़क खास कर शाहपुर-मोहद्दीपुर मोड़ के पास काफी अतिक्रमित है.
इस संबंध में पूर्व में डीसीएलआर, अंचलाधिकारी आदि के नेतृत्व में मापी भी हो चुकी है और सीमांकन भी कराया गया है, लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया है.
इस वजह से यहां से वाहनों के आवागमन में काफी परेशानी होती है. धरना में शामिल ग्रामीणों ने एक स्वर ने जिला प्रशासन से अविलंब पूर्व में हुई नापी के आधार पर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. श्री राय ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 25 फरवरी तक सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो इसको लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा और पदाधिकारियों को कार्यालय जाने में भी अवरोध पैदा करेंगे. धरना में जिला पार्षद गौरव राय, रन्नूचक-मकंदपुर के मुखिया कृष्णानंद राय, विजय कुमार यादव धावक, अरुण कुमार चौधरी, कुंदन तिवारी, राजा राम राय, चंदन कुमार राय, संजय राय, मनीष कुमार, निहालउद्दीन, विद्यापति सिंह, रवि शेखर भारद्वाज, निरोज कुमार राय आदि शामिल थे.