बिहपुर : तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु में तीन से छह जनवरी तक होनेवाली 62वीं राष्ट्रीय अंडर 17 स्कूली बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेनेवाली चयनित राज्य टीम के खिलाड़ियों का प्रशक्षिण शिविर मोतिहारी,पूर्वी चंपारण में लगेगा. जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी ने बताया कि नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह जिप घंटु सिंह व सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि राज्य टीम का प्रशक्षिण शिविर 21 से 30 दिसंबर तक मोतिहारी में चलेगा.
बालक वर्ग के लिए चयनित राज्य टीम में नवगछिया पुलिस जिला के दो खिलाड़ियों मुकुल कुमार व विद्यासागर का चयन हुआ है. मंगलवार को दोनों चयनित खिलाड़ी प्रशक्षिण शिविर में भाग लेने बिहपुर से मातिहारी के लिए रवाना हुए. मौके पर राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार व अमन कुमार भी मौजूद थे. राज्य टीम में चयनित होने पर दोनों खिलाड़ियों को संघ के मुख्य संरक्षक ई कुमार शैलेंद्र, उपाध्यक्ष श्रीहरि,शमीम, मुन्ना, कोषध्यक्ष रितेश दुबे, रामदेव प्रसाद यादव, मो इरफान आलम, संजय राय आदि ने राज्य टीम में चयनित होने पर उज्ज्वल भविष्य की कामना की.