मध्यदेशीय वैश्य सभा. डॉ जनार्दन चुने गये महामंत्री
Advertisement
हरेराम बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
मध्यदेशीय वैश्य सभा. डॉ जनार्दन चुने गये महामंत्री भागलपुर : अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा का 44वां राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन का समापन रविवार को देवी बाबू धर्मशाला परिसर में नये कमेटी के गठन के साथ हो गया. कमेटी में ओडिशा के हरेराम साहा राष्ट्रीय अध्यक्ष, भागलपुर के डॉ जनार्दन प्रसाद साह महामंत्री, खगड़िया के अधिवक्ता […]
भागलपुर : अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा का 44वां राष्ट्रीय प्रतिनिधि सम्मेलन का समापन रविवार को देवी बाबू धर्मशाला परिसर में नये कमेटी के गठन के साथ हो गया. कमेटी में ओडिशा के हरेराम साहा राष्ट्रीय अध्यक्ष, भागलपुर के डॉ जनार्दन प्रसाद साह महामंत्री, खगड़िया के अधिवक्ता कमल कुमार कोषाध्यक्ष, खगड़िया के मृत्युंजय प्रसाद साह, उत्तरप्रदेश के दयाशंकर मधेशिया, वाराणसी के रवींद्र नाथ, गोवाहाटी के महादेव प्रसाद गुप्ता,
छत्तीसगढ़ के सुखदेव गुप्ता, ओडिशा के मांगू लाल साह व कटिहार के शंकर साह उपाध्यक्ष चुने गये. मंत्री परिषद में भागलपुर के रमंजय साह, पीरपैंती के पप्पू साह, कटिहार के रवि साह आदि को शामिल किया गया. पहले जिला परिषद अध्यक्ष टूनटून साह ने सभा के स्मारिका का विमोचन किया. टूनटून साह ने कहा कि समाज में एकजुटता तभी संभव है, जब लोगों की चाह सामाजिक कार्यों के प्रति बढ़ेगी. इसके लिए छोटे स्तर पर अभियान शुरू करना होगा.
अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र गुप्ता, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन, निवर्तमान बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ जनार्दन साह ने समाज की कुरीतियों पर प्रकाश डाला व इसे दूर करने पर जोर दिया. समाज में पारिवारिक विवाद को भी संगठन स्तर पर हल करने पर जोर दिया. इसमें समाज की एक महिला के साथ हुए अन्याय को हल करने के लिए सामाजिक स्तर पर पहल की गयी. मौके पर मनोज कुमार पप्पू, संदीप साह, अंशुमान साह, विनय कुमार गुप्ता, शंकर साह, नरेंद्र साह, उपेंद्र साह, शैलेश , जयप्रकाश साह, प्रमोद कुमार, राजकिशोर गुप्ता, त्रिवेणी साह आदि उपस्थित थे. इधर मध्यदेशीय वैश्य महासभा के दोनों गुट कोतवाली आये थे, लेकिन दोनों ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
डॉ वीरेंद्र प्रसाद अध्यक्ष व नवलकिशोर महामंत्री
अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के दूसरे गुट की ओर से साह धर्मशाला में जिला इकाई का गठन हुआ. कमेटी में डॉ वीरेंद्र प्रसाद साह को अध्यक्ष, नवलकिशोर साह को महामंत्री,
उमेश साह को कोषाध्यक्ष, प्रशांत कुमार को युवा मंच का अध्यक्ष, रमंजय साह को महामंत्री, प्रकाश साह को कोषाध्यक्ष, महिला मंच में रिंकु कुमारी को अध्यक्षा, शोभा प्रसाद को उपाध्यक्ष, तनुश्री को महामंत्री, प्रिया गुप्ता को मंत्री व कोषाध्यक्ष ब्यूटी गुप्ता को बनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement