भागलपुर : मशाकचक स्थित भागलपुर दुर्गाबाड़ी 19 फरवरी को 100 वर्ष पूरा कर लेगा. इसी दिन शताब्दी समारोह का औपचारिक शुभारंभ होगा. इसके तहत भव्य प्रभात फेरी एवं रंगारंग प्रस्तुति के साथ उद्घाटन कार्यक्रम होगा. इसके बाद पूरे वर्ष धर्म-सम्मेलन, यज्ञ, दरिद्रनारायण सेवा, साहित्य सम्मेलन, स्वास्थ्य सह रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक आयोजन, मिलनोत्सव, आनंद मेला आदि […]
भागलपुर : मशाकचक स्थित भागलपुर दुर्गाबाड़ी 19 फरवरी को 100 वर्ष पूरा कर लेगा. इसी दिन शताब्दी समारोह का औपचारिक शुभारंभ होगा. इसके तहत भव्य प्रभात फेरी एवं रंगारंग प्रस्तुति के साथ उद्घाटन कार्यक्रम होगा. इसके बाद पूरे वर्ष धर्म-सम्मेलन, यज्ञ, दरिद्रनारायण सेवा, साहित्य सम्मेलन, स्वास्थ्य सह रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक आयोजन, मिलनोत्सव, आनंद मेला आदि कार्यक्रम होंगे. शताब्दी समारोह में सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजन का संगम देखने को मिलेगा.
उक्त बातें दुर्गाबाड़ी के अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी ने शनिवार को संवाददाताओं को संबाेधित करते हुए कही. सचिव सुब्रतो मोइत्रा ने बताया कि रविवार को शताब्दी समारोह की तैयारी की समीक्षा होगी.
समारोह में डॉ शंकर संयोजक व सह संयोजक अनीता चटर्जी. पूरे शताब्दी समारोह के लिए डॉ शंकर को संयोजक एवं अनीता चटर्जी को सह संयोजक बनाया गया है. समिति की कोषाध्यक्ष अनिता दास एवं समिति के सक्रिय सदस्य 18 हैं. इस मौके पर डॉ अमिता मोइत्रा, तापसी मुखर्जी, उत्तम देवनाथ, काशीनाथ सरखेल, सुजय सर्वाधिकारी, अजीत नियोगी एवं निरुपमकांति पाल उपस्थित थे.