27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर की धमक से अफरा-तफरी का माहौल

भागलपुर : आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार को जनधन खाते की तहकीकात करने निकले, जिसके चलते भागलपुर के कई बैंकों में अफरा-तफरी रही. आयकर अधिकारियों की टीम ने मारवाड़ी कॉलेज परिसर स्थित इलाहाबाद बैंक पहुंची व जनधन खातों के ट्रांजक्शन रिपोर्ट की प्रिंट और इसकी सीडी ली. आठ नवंबर से 30 नवंबर तक का सीसीटीवी […]

भागलपुर : आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार को जनधन खाते की तहकीकात करने निकले, जिसके चलते भागलपुर के कई बैंकों में अफरा-तफरी रही. आयकर अधिकारियों की टीम ने मारवाड़ी कॉलेज परिसर स्थित इलाहाबाद बैंक पहुंची व जनधन खातों के ट्रांजक्शन रिपोर्ट की प्रिंट और इसकी सीडी ली. आठ नवंबर से 30 नवंबर तक का सीसीटीवी फुटेज मांगा, लेकिन तकनीकी कारणों से बैंक अधिकारी देने से इनकार कर दिये. आयकर विभाग की दूसरी टीम पटल बाबू स्थित एक्सिस बैंक पहुंची थी.

आयकर अधिकारियों को यहां से गड़बड़ी होने की जानकारी मिली थी. टीम ने पूरे कारोबार यानी, ट्रांजक्शन रिपोर्ट की प्रिंट उपलब्ध कराने कहा है. बैंकों द्वारा मुख्य गेट पर लिंक फेल का बोर्ड लटका दिया गया था. इस मामले में इलाहाबाद बैंक के मारवाड़ी शाखा के प्रबंधक अविनाश कुमार ने इस तरह की बातों से इनकार किया. उन्होंने बताया कि कोई आयकर अधिकारी नहीं आये थे और न ही लिंक फेल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें