24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तूल पकड़ने लगा मामला पटना से समाहरणालय कांड पर नजर

चार अफसर जांच के घेरे में विधायक विस में उठायेंगे मामला कल प्रधान सचिव ऑपरेशन भूमि दखल की रिपोर्ट लेंगे भागलपुर : समाहरणालय में आठ दिसंबर को पथराव व पुलिस लाठीचार्ज मामले पर पटना से नजर रखी जा रही है. स्थानीय अफसरों से सिर्फ घटना के विभिन्न पहलुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है. यह रिपोर्ट […]

चार अफसर जांच के घेरे में

विधायक विस में उठायेंगे मामला
कल प्रधान सचिव ऑपरेशन भूमि दखल की रिपोर्ट लेंगे
भागलपुर : समाहरणालय में आठ दिसंबर को पथराव व पुलिस लाठीचार्ज मामले पर पटना से नजर रखी जा रही है. स्थानीय अफसरों से सिर्फ घटना के विभिन्न पहलुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है. यह रिपोर्ट दूसरे पक्ष के लोगों से भी मांगी गयी है. मुख्यालय दोनों ही रिपोर्ट पर जांच कर आवश्यक निर्देश देगा. इधर रविवार को भी शहर का माहौल गरमाया रहा. कई तरह की चर्चाएं होती रहीं. राजनीतिक दलों की ओर से बयानबाजी का दौर भी जारी रहा. प्रशासन भी अपने बचाव के लिए कागजी कार्रवाई कर रहा है. इस मामले को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा
गुस्सा है.
तूल पकड़ने लगा…
नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया और प्रशासन की कार्रवाई को बर्बर बताया, तो नगर विधायक अजीत शर्मा ने प्रेस वार्ता कर मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही. वहीं जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने जेल जाकर अनशनकारियों से मुलाकात की. पुलिस की लाठी से घायल कुछ महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. सुलतानगंज में भी इस मामले को लेकर राजनीतिक व सामाजिक माहौल गरमाया रहा. जेल में बंद आरोपितों के परिजन भागलपुर मुख्यालय आकर अपना-अपना पक्ष रखते रहे.
उधर प्रशासनिक हलकों में कई तरह की चर्चाएं होती रही. कयासबाजी का दौर दिन भर चलता रहा. रविवार को सबसे बड़ी सूचना यह सामने आयी कि इस तरह के मामले आगे से न आये, इसके लिए राजस्व विभाग को चुस्त-दुरुस्त किया जा रहा है. इस विभाग के एक अफसर पर कार्रवाई की बात भी सामने आ रही है. इसके साथ ही सुलतानगंज क्षेत्र से जुड़े एक अफसर पर भी कार्रवाई हो सकती है. प्रशासन के आलाधिकारी को इस घटना के बाद संज्ञान में आया है
कि महादलितों को बसाने की कार्रवाई से जुड़े मामले अंचलों में लंबित हैं. जिला स्तर पर मॉनीटरिंग ठीक नहीं होने से संबंधित लाभुकों का विश्वास उठता जा रहा है. ऐसे में मुख्यालय की जांच में राजस्व के अफसरों पर कार्रवाई होने की संभावना है. जिले में कुल 31,380 भूमिहीनों को बासगीत परचा दिया गया है, जिनमें चार हजार से अधिक परिवारों को जमीन नहीं मिल पायी है. सरकार के निर्देश पर नये सिरे से भूमिहीनों का सर्वे कराया जा रहा है. अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 3,618 और शहरी क्षेत्र में 1,509 परिवारों की सूची सर्वे के अनुसार बनायी गयी है. मंगलवार को राजस्व विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार वीडियो कांफ्रेंस से ऑपरेशन भूमि दखल की रिपोर्ट लेंगे.
मायागंज में घायलों से मिले नेता प्रतिपक्ष
पीिड़ता सुशीला देवी का हाल-चाल लेते नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार व प्रीति शेखर.
एक-दो दिन में आयेंगे प्रभारी मंत्री ललन िसंह
समाहरणालय कांड की गूंज अब पटना में भी सुनी जा रही है. इस मामले की जांच कर रहे जिले के प्रभारी मंत्री ललन सिंह भी एक-दो दिन में भागलपुर पहुंच सकते हैं. पूरे मामले में कई बड़े अफसरों की भूमिका जांच के घेरे में है. सूत्रों के अनुसार प्रभारी मंत्री इस पूरे घटनाक्रम से बेहद नाराज हैं और संभावना जतायी जा रही है कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करके
एक-दो दिन में…
वह इस मामले की पूरी जानकारी दे सकते हैं. इसी महीने मुख्यमंत्री के भी भागलपुर आने की उम्मीद है. इसके पहले इस मामले की जांच पूरी कर कुछ अफसरों के तबादले किये जा सकते हैं.
डिप्टी सीएम को दी गयी जानकारी
सूत्रों का कहना है कि राजद नेतृत्व को इस घटना की जानकारी पहले ही मिल चुकी है. घटना से नाराज राजद सांसद बुलो मंडल ने राजद सुप्रोमी लालू प्रसाद व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को एक-एक बात की जानकारी दे दी है. तेजस्वी ने खुद फोन करके अपने सांसद से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. लालू भी इस पूरे मामले से नाराज बताये जा रहे हैं.
प्रतिरोध सभा आज
16 को भागलपुर बंद
वाम दलों भाकपा-माले, भाकपा, माकपा व एसयूसीआइ-सी ने संयुक्त बैठक कर भूमिहीन व बेघरों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ 16 दिसंबर को भागलपुर बंद का निर्णय लिया. वहीं आम नागरिक सभा की ओर से सोमवार को स्टेशन चौक पर प्रतिरोध सभा करने का निर्णय लिया गया है. इस सभा में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, साहित्यकार, कलाकार, छात्र आदि हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें