24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडिंग के लिए और मोहलत देगा प्रशासन

महज 700 ऑटो की कोडिंग के बाद लिया निर्णय 19 को बैठक के बाद कोडिंग की तारीख होगी तय भागलपुर : ऑटो की कोडिंग के लिए प्रशासन और मोहलत देगा. सात दिनों में 10 फीसदी ऑटो की ही कोडिंग हो पायी है. सात हजार में महज सात सौ ऑटो की कोडिंग से शहरवासियों के आवागमन […]

महज 700 ऑटो की कोडिंग के बाद लिया निर्णय

19 को बैठक के बाद कोडिंग की तारीख होगी तय
भागलपुर : ऑटो की कोडिंग के लिए प्रशासन और मोहलत देगा. सात दिनों में 10 फीसदी ऑटो की ही कोडिंग हो पायी है. सात हजार में महज सात सौ ऑटो की कोडिंग से शहरवासियों के आवागमन पर इसका कोई प्रभाव न पड़े, इसलिये प्रशासन ने ऑटो की कोडिंग के लिए और वक्त देने का निर्णय लिया है. जिलापदाधिकारी की अगुवाई में होने वाली बैठक के बाद ही कोडिंग की नयी तारीख तय की जायेगी.
कोडिंग के बाद प्रशासन ने रिकार्ड को कंप्यूटराइज करने का काम शुरू कर दिया है.
कोडिंग करवानेवालों को नंबर दे दिया गया है. उन्हें निर्धारित कलर कोड, रूट कोड और क्रमांक संख्या ऑटो के चारों ओर लिखने का निर्देश दे दिया गया है. ऑटो के सामने शीशे के ऊपरी भाग और दोनों ओर कलर पट्टी, रूट कोड व क्रमांक संख्या दर्ज किया जायेगा. ऑटो स्टैंड बनाने के पहल भी शुरू हो गये हैं. स्टैंड के लिए कुछ स्थान चिह्नित किये गये हैं. मसलन नवगछिया व सबौर की ओर से आने वाले ऑटो के लिए जीरो माइल पर, तिलकामांझी चौक, रेलवे स्टेशन व डिक्सन मोड़ पर स्टैंड बनाये जायेंगे.
पंजीकरण में जो ठिकाना, उसके आसपास के रूट पर ऑटो होगा दौड़ाना
पंजीकरण में जो ठिकाना है उसके आसपास के रूटों पर ही ऑटो दौड़ाना होगा. पंजीकरण के दौरान ऑटो चालकों के द्वारा घर का जो पता दर्ज करवाया गया है, कोडिंग के दौरान उन्हें उसके घर के आसपास का ही रूट दिया गया है. अलग-अलग रूटों पर ऑटो की जरूरत को भांपते हुए प्रशासन की ओर से इसमें तब्दीली भी की जा सकती है.
फिर होगी कोडिंग, 19 की बैठक के बाद फैसला : यातायात प्रभारी: यातायात प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि कोडिंग के पहले चरण का कार्य समाप्त हो चुका है. सात दिनों में 700 ऑटो की ही कोडिंग हो पायी. ऑटो चालकों की मांग पर कोडिंग के लिए प्रशासन और वक्त देगा. 19 को जिला पदाधिकारी की अगुवाई में होने वाली बैठक के बाद कोडिंग के दूसरे चरण की तारीख तय कर दी जायेगी. जरूरत के मुताबिक रूटों पर दौड़ेंगे ऑटो : एमवीआइ : एमवीआइ गौतम कुमार ने बताया कि ऑटो के रजिस्ट्रेशन के दौरान चालकों के द्वारा जो पता दिया गया है, उसके आसपास के रूट उन्हें दिये जा रहे हैं. जिन रूटों पर ऑटो की जितनी जरूरत होगी, उसके मुताबिक इसमें तब्दीली भी किया जा सकता है. आवागमन में शहरवासियों को कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर असेसमेंट किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें