24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राधा रानी सिन्हा रोड : कोई देखनेवाला नहीं जैसे-तैसे बन रही सड़क

भागलपुर : घंटाघर जाने वाली राधा रानी सिन्हा सड़क का नगर निगम निर्माण करवा रहा है, लेकिन गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. सड़क उखाड़ कर बनायी जा रही है या नहीं, निर्माण में किस तरह का बालू लग रहा है, गिट्टी किस ग्रेड का है, कितनी मात्रा में सीमेंट और बालू से […]

भागलपुर : घंटाघर जाने वाली राधा रानी सिन्हा सड़क का नगर निगम निर्माण करवा रहा है, लेकिन गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. सड़क उखाड़ कर बनायी जा रही है या नहीं, निर्माण में किस तरह का बालू लग रहा है, गिट्टी किस ग्रेड का है, कितनी मात्रा में सीमेंट और बालू से मसाला तैयार हो रहा है, कितने मजदूर लगे हैं और वह काम करता है या नहीं. निर्माण एजेंसी कौन है, कार्य स्थल पर कोई इंजीनियर रहता है या नहीं जैसे तमाम बातें आपको हैरान-परेशान कर देगी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि गुणवत्ताहीन सड़क बन रही है.
निर्माण स्थल पर कार्य प्रगति पर जैसा बोर्ड नहीं लगाये गये हैं. सड़क निर्माण के दौरान बांस-बल्ला लगा ट्रैफिक रोक दिया गया है. रोजाना हजारों की संख्या में गुजरने वाले वाहनों के लिए यह परेशानी का सबब बन गया है. इस मार्ग पर स्कूल, बैंक, होटल, मेडिकल, क्लिनिक आदि है और ट्रैफिक रोक देने से हर वर्ग के लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है. पूरी सड़क ऊखाड़ कर नहीं बनायी जा रही है. केवल घंटाघर से लगभग ढाई सौ मीटर में आठ इंच उखाड़ कर खानापूरी की गयी है. इसमें निर्माण एजेंसी व निगम के अफसरों तक की मनमानी नजर आती है.
स्थानीय लोग कर रहे पूरी सड़क उखाड़ कर बनाने की मांग : स्थानीय लोगों में मेडिकल संचालक, किनारा व्यवसायी सभी की एक ही मांग है कि नगर निगम पूरी सड़क को उखाड़ कर बनाये. सड़क निर्माण में केवल राजनीति हो रही है. कार्य एजेंसी राजनीति में रहने से नगर निगम भी चुप है. अगर जैसे-तैसे सड़क बनी, तो जो मुसीबत पहले थी, उसे आगे भी रहेगी. सड़क उखाड़ नहीं बनाने से आकाशवाणी के पास जलजमाव की स्थिति बनी रहेगी. वर्ष 2010-11 में आकाशवाणी के पास पुलिया का निर्माण हुआ था, फिर भी जलजमाव से लोगों को छुटकारा नहीं मिला. पहले तो पुलिया बना कर छोड़ दिया गया. कुछ महीनों के बाद दबाव में आकर निर्माण एजेंसी ने एप्रोच बनाया, लेकिन गुणवत्ताहीन एप्रोच निर्माण से जलजमाव की स्थिति बनती रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार विरोध के चलते रिवाइज एस्टिमेट में सड़क उखाड़ने के प्रस्ताव को शामिल किया. बावजूद इसका पालन सही तरह से नहीं हो रहा है.
बोले नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी
नगर निगम के योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल का कहना है कि राधा रानी सिन्हा रोड में जहां उंची सड़क होने की संभावना है, वहां उखाड़ा कर बनाया गया है. अब आदमपुर चौक पर 300 मीटर में आठ इंच तक सड़क उखाड़ कर बनायी जायेगी. मेटेरियल की गुणवत्ता को देखा जायेगा. सड़क 20 फीट चौड़ी बन रही है. ट्रैफिक ब्लॉक कर सड़क नहीं बनायी जाती, तो कई तरह की समस्या उत्पन्न होती. लोग ही कई तरह के आरोप लगाते. सड़क गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं बन पाती. चौड़ाई कम रहने से निर्माण के लिए रोड ब्लॉक किया गया है. सड़क का निर्माण कार्य के लिए निर्माण एजेंसी को अबतक कोई भुगतना नहीं किया गया है. कार्य की उपलब्धता पर भुगतान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें