30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत रोजगार सेवक ने की आत्महत्या

दरकते रिश्ते. सुमन के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया, पत्नी भी मायके से लौटी सुमन ने सुसाइड नोट में अपनी जिंदगी से तंग आने की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी है. उसने किसी को भी आत्महत्या के लिए दोषी नहीं माना है. भागलपुर : लोदीपुर थाना के लालूचक अंगारी […]

दरकते रिश्ते. सुमन के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया, पत्नी भी मायके से लौटी

सुमन ने सुसाइड नोट में अपनी जिंदगी से तंग आने की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी है. उसने किसी को भी आत्महत्या के लिए दोषी नहीं माना है.
भागलपुर : लोदीपुर थाना के लालूचक अंगारी में गुरुवार सुबह अभिलाषा भवन के समीप के सुमन कुमार सौरभ (34) ने अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सुमन गोराडीह पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक था. उसके कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट और कुछ दवाइयां बरामद की हैं. संबंधियों का कहना है कि सुमन अपने भाइयों और पिता की वजह से किसी बात को लेकर परेशान था. पिता ने सुमन के आत्महत्या का कारण पत्नी का बुरा व्यवहार बताया. पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. सुमन के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आयेगी.
जिंदगी से तंग होने की बात उसने लिखी थी. सुमन ने सुसाइड नोट में अपनी जिंदगी से तंग आने की वजह से आत्महत्या करने की बात लिखी है. उसने लिखा है कि जीवन उसके लिए बोझ बन गया है, इसलिए वह जीना नहीं चाहता. उसने किसी को भी आत्महत्या के लिए दोषी नहीं माना है. सुमन के पिता हलदर भारती के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा कि यूडी केस दर्ज होने के बाद भी अगर कोई किसी तरह की शिकायत दर्ज करायेगा तो उस बिंदु पर जांच की जायेगी.
चाय पीने के लिए पुकारा, नहीं आया तो संदेह हुआ. सुमन के पिता रांची पीएचडी में संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत हलदर भारती ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे उन्होंने सुमन को चाय पीने के लिए पुकारा और जवाब नहीं मिला तो परिजनों को संदेह हुआ. खिड़की से झांक कर देखा तो सुमन फंदे पर लटका दिखा. उसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन कर बुला लिया. सुमन की चार साल की बेटी है जो अपनी मां के साथ गोड्डा स्थित अपनी नानी के घर गयी थी. घटना की सूचना मिलने पर सुमन की पत्नी भागलपुर पहुंची. पिता ने यह भी कहा कि सुमन मानसिक रूप से बीमार था. उसकी मानसिक बीमारी का इलाज पटना में चल रहा था.
लोदीपुर थाना क्षेत्र के लालूचक अंगारी के पंचायत राेजगार सेवक सुमार कुमार सौरभ ने आत्महत्या की
सुमन गोराडीह पंचायत में पंचायत रोजगार सेवक था
सुमने ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उसने जिंदगी से तंग आकर यह कदम उठाने की बात लिखी है
शोक-संतप्त परिजन.
सच्चाई किस बात में
सुमन के पिता ने बताया कि उसकी शादी 2010 में हुई थी. उसकी पत्नी शारदा कुमारी सोनी के साथ उसका अक्सर झगड़ा होता रहता था. उन्होंने बताया कि पत्नी अक्सर घर में उसे गाली गलौज करती थी और सुमन को तलाक देने की धमकी देती रहती थी. पत्नी ज्यादातर गोड्डा स्थित अपने मायके में ही रहती थी. पिता ने बताया कि चार दिसंबर को ही पति से लड़ कर वह अपने मायके गयी थी. हालांकि सुमन के करीबियों का कहना है कि सुमन और उसकी पत्नी के बीच अच्छे संबंध थे. सुमन के साथ काम करने वाले एक सहयोगी ने बताया कि पत्नी और उसके बीच संबंध अच्छे थे. वह हमेशा अपनी पत्नी की तारीफ करता था. कुछ लोगों ने बताया कि बुधवार शाम को ही उसने पीले रंग की प्लास्टिक की रस्सी खरीदी जिस पर सुबह वह लटकता पाया गया.
किराये पर मकान क्यों खोज रहा था सुमन
सुमन के पिता ने उसकी आत्महत्या के पीछे पत्नी से होने वाले झगड़े को कारण बताया. वहीं सुमन के कुछ करीबी मित्रों ने पत्नी से झगड़े की बात को गलत बताया. कुछ लोगों का कहना है कि सुमन के साथ उसके परिवार वाले बेगाने की तरह व्यवहार करते थे, लेकिन सबसे बड़ी बात यह पता चली है कि सुमन पिछले पांच दिनों से किराये पर मकान खोज रहा था. अब सवाल उठाता है कि सुमन ऐसा क्यों कर रहा था. अगर वह पत्नी से तंग रहता तो उसे छोड़ अपने परिवार के साथ रहना चाहता. वह अपने पिता और भाइयों से अलग किराये पर पत्नी के साथ रहना चाहता था. सुमन का उसके परिवार वालों के साथ कैसा संबंध था यह तो जांच का विषय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें