27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 तक कंपायेगी सर्द पछुआ हवा

सूरज के डूबने के साथ ही बढ़ी कंपकपी सुबह निकलनेवाले लोग हुए ज्यादा परेशान भागलपुर : रविवार से चल रही बर्फीली पछुआ हवाओं का असर अभी 12 दिसंबर तक चलेगा. हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार एवं बुधवार को इन हवाओं की स्पीड कम रही. बावजूद सूर्य के डूबने के साथ ही कंपकंपी बढ़ गयी. […]

सूरज के डूबने के साथ ही बढ़ी कंपकपी

सुबह निकलनेवाले लोग हुए ज्यादा परेशान
भागलपुर : रविवार से चल रही बर्फीली पछुआ हवाओं का असर अभी 12 दिसंबर तक चलेगा. हालांकि सोमवार की तुलना में मंगलवार एवं बुधवार को इन हवाओं की स्पीड कम रही. बावजूद सूर्य के डूबने के साथ ही कंपकंपी बढ़ गयी. बुधवार की सुबह में ओस-धुंध ज्यादा रहा. तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पर रहने के कारण हवा अंदर तक लोगों को हिलाती रही. सुबह टहलने या पढ़ने निकले लोगों को ठंडी ने खासा परेशान किया. माैसम विभाग की माने तो 12 दिसंबर तक माैसम के तेवर ऐसे ही रहेंगे. आसमान साफ रहने के कारण दोपहर बाद सूरज गुनगुनी धूप का आनंद देंगे लेकिन दिन ढलने के बाद से गलन भरी हवाएं परेशान करेंगी.
मौसम की बात करें तो इस बार की तुलना में बीते साल चार से सात दिसंबर तक मौसम लोगों को राहत दे रहा है. दिन का तापमान ऐसा ही था जैसा कि आजकल है लेकिन रात का पारा 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच था. दिन भर सूर्य देव के दर्शन हो रहे थे. रात का तापमान भी हल्की सिहरन लिये हुए था.
बुधवार को और गिरा दिन-रात का पारा : बुधवार को मंगलवार की तुलना में दिन एवं रात का तापमान और भी लुढ़क गया. बुधवार को 22.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा जबकि न्यूनतम तापमान नाै डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान की बात करें तो बुधवार की रात बीते तीन साल की सबसे सर्द रात रही. आर्द्रता 98 प्रतिशत रहा तो दिन भर 3.1 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से देह टटोलती सर्द हवाएं बही.
मौसम वैज्ञानिक डॉ सुनील कुमार की माने तो आगामी 12 दिसंबर तक मौसम ऐसे ही रहेगा. सुबह से लेकर दोपहर तक दिन कोहरे व धुंध की आगोश में रहेगा. दोपहर बाद दिन खिलेगा लेकिन सूरज के ढलने के बाद पछुआ हवाएं देह में सिहरन दौड़ाती रहेंगी. हां हवाओं की स्पीड थोड़ी कम रहेगी लेकिन ठंड के तेवर ऐसे ही रहेंगे.
कोहरे में घिरी बुधवार की सुबह.
साल 2015 अधिकतम न्यूनतम
पांच दिसंबर 25.8 14.1
छह दिसंबर 24.6 16.9
सात दिसंबर 23.0 16.0

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें