24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुण्यतिथि पर याद किये गये बाबा साहब

पीरपैंती में बाबा साहब को दी गयी श्रद्धांजलि. पीरपैंती : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बीस सूत्री अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता व प्रखंड प्रमुख पति पप्पू साह के नेतृत्व मेंं बाबा साहब की पुण्यतिथि मनायी गयी. उनकी तसवीर पर पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय ठाकुर, कृषि पदाधिकारी अनिल सिंह, […]

पीरपैंती में बाबा साहब को दी गयी श्रद्धांजलि.

पीरपैंती : प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बीस सूत्री अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता व प्रखंड प्रमुख पति पप्पू साह के नेतृत्व मेंं बाबा साहब की पुण्यतिथि मनायी गयी. उनकी तसवीर पर पुष्प अर्पित किया गया. मौके पर मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय ठाकुर, कृषि पदाधिकारी अनिल सिंह, ऋषिकेश सिंह, अनिल तिवारी, जिप सदस्य परवेज आलम, पप्पू पासवान, रजनीकांत झा आदि मौजूद थे.
अकबरनगर . अकबरनगर के श्रीरामपुर मे बाबा साहब की पुण्यतिथि मनायी गयी. प्रमंडलीय संघर्ष समिति के संयोजक ने विचार रखे. मौके पर राजद के ललन यादव व अन्य उपस्थित थे. कहलगांव में भी विभिन्न जगहों पर बाबा साहब की पुण्यतिथि मनायी गयी.
गोपालपुर . प्रखंड कांग्रेस कार्यालय लत्तीपाकर धरहरा में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बाबा साहब की पुण्यतिथि मनायी गयी. प्राथमिक विद्यालय महादलित टोला में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह अशोक ने छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, कलम व मिठाई का वितरण किया. मौके पर युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण सिंह ,मणिकांत सिंह, सग्गो सिंह, शिक्षक राजीव कुमार, मो इसराफिल, मनोज कुंवर आदि मौजूद थे. गोपालपुुर प्रखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष शीला देवी ने हरनाथचक स्थित अपने आवास पर पुण्यतिथि मनायी. मौके पर शीतल सिंह निषाद, सुनील चौधरी, शोभानंद झा थे.
नवगछिया . रंगरा प्रखंड के महावीर सिंह मदरौनी इंटर स्तरीय विद्यालय चापर हाट में भी पुण्य तिथ मनायी गयी. वहीं अभाविप के अनुज कुमार चौरसिया के नेतृत्व में नोनियापट्टी दलित टोला में स्वच्छता अभियान चलाया गया. शुभारंभ नवगछिया नगर इकाई के उपाध्यक्ष भास्कर कुमार व विवि प्रमुख अजय सिंह ने किया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभिमन्यु कुमार, जेम्स, पुंकेश, सागर आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें