नारायणपुर : उच्च माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर परिसर में अभाविप की नारायणपुर इकाई ने बाबा साहब की पुण्यतिथि सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया. इस अवसर पर 27 नवंबर को आयोजित प्रखंड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित 10 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इनमें कक्षा छह की भानूमति कुमारी, प्रिंस कुमार आनंद कुमार झा, सातवीं में सिंटू कुमार, श्रजेश कुमार, जयेश कुमार, कक्षा अष्टम में विकास कुमार, सोनाक्षी राज प्रशान्त कुमार कक्षा 9 में उत्कर्ष कुमार, गुड्डू कुमार
,नेहा कुमारी कक्षा 10 में सायना खान ,चंदन कुमार ,पल्लवी कुमारी कक्षा 11वीं विज्ञान संकाय में अंकित कुमार ,पुतुल कुमार वैष्णवी कुमारी कक्षा 11वीं कला में मोनू कुमार कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में अंकुश राज मौर्य, निक्की कुमारी, रोहित कुमार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी को आरआइआइटी कंप्यूटर सेंटर द्वारा एक वर्ष तक मुफ्त शिक्षा दी जायेगी. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रखंड के किसी भी शिक्षण संस्थान में मुफ्त शिक्षा देने की घोषणा पूर्व नगर मंत्री सुमित यादव ने की. रिजल्ट प्रकाशन व संचालन कुमार गौरव ने किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभाविप के प्रांत संगठन मंत्री सह राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भरत सिंह जोशी, विव प्रमुख अजय कुमार सिंह, विवि संयोजक संजय झा, संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रो भोला कुमर, जिला बौद्धिक प्रमुख सुशील, नगरमंत्री पंकज, पूर्व नगरमंत्री सुमित आदि मौजूद थे.