60वीं पुण्यतिथि. महापरिनिर्वाण दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
डॉ आंबेडकर को दी गयी श्रद्धांजलि
60वीं पुण्यतिथि. महापरिनिर्वाण दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनों ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. भागलपुर : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में […]
विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनों ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये.
भागलपुर : संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके सिद्धांतों पर अमल करने का संकल्प लिया गया. क्रम में जदयू जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी की अगुवाई में रेलवे स्टेशन स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ जदयू नेता लक्ष्मीकांत मंडल, शंकर समाजवादी, केदार यादव, रंजन सिंह, डॉ रतन कुमार मंडल, गोपीदास, इंद्रप्रकाश मंडल, परवेज अख्तर, मिथिलेश साह, दीपक साह, संजय साह, शबाना दाउद, सुनीता सिंह, रेखा डिडवानियां, इबरार आलम,
शेखर पांडेय आदि मौजूद रहे.
युवा राजद ने किया बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण: भागलपुर रेलवे स्टेशन स्थित डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो मेराज चांद की अगुवाई में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर जिला राजद युवा के प्रवक्ता राजीव रंजन राजा, अर्जुन शर्मा, शिशिर कुमार सिंह, पूनम झा, बिट्टू, मो सैफुल्ला अंसारी, मो जुम्मन अंसारी, निकेश मंडल, राहुल कुमार, बेबी देवी आदि मौजूद रहे.
युग पुरुष थे बाबा साहब
बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की 60वीं पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी व महिला कांग्रेस द्वारा कांग्रेस के कैंप कार्यालय पर गोष्ठी हुई. इस अवसर पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि बाबा साहब युग पुरुष थे. उन्होंने सामाजिक भेदभाव को मिटाने के लिए जीवन पर्यंत प्रयास किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डॉ अभय आनंद ने की.
मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कोमल सृष्टि, अभिषेक चौबे, संजय सिन्हा, रवींद्र नाथ यादव, विजय झा, डॉ राकेश रौशन साह, सुजीत जोशी, शाहिद हुसैन, रौशन कुमार, रमीज रजा, बमबम कुमार, अमित कुमार साह, सागर हरि, अशोक लोहरुका, पूजा साह, सुनंदा रक्षित, किरण सिंह, पूनम मिश्रा, पिंकी भारती, शबनम, रेणु सिंह, डॉ रेणु कुमारी, माे बाबर, सोईन अंसारी आदि मौजूद रहे.
बसपा महिला मोरचा ने किया बाबा साहेब को याद
डॉ बीआर आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बसपा महिला मोरचा ने भीखनपुर गुमटी नंबर दो पर आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहेब को याद किया. इस अवसर पर मौजूद महिलाओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दलित समाज के प्रति किये गये योगदानों को सराहा. मौके पर बसपा की पूर्व जिलाध्यक्ष सविता भगत, श्रीमती रुबी कुमार, राजीव रंजन, गोवर्धन पासवान, रानी, डॉली आदि मौजूद रही. डॉ भीमराव आंबेडकर समाज कल्याण केंद्र तथा शोध संस्थान, स्वाभिमान संस्था, पीस सेंटर व राजा राम मोहन राय स्मृति मंच द्वारा अलग-अलग स्थानों पर आयोजित समारोह में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement