अभी और चार दिन लगेंगे पाइप आने में
Advertisement
बुडको हर्जाना देगा तभी उखाड़ेंगे बिछे पाइप
अभी और चार दिन लगेंगे पाइप आने में भागलपुर : नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के बावजूद पाइप लाइन और शहर के जलापूर्ति का काम देख रही पैन इंडिया एजेंसी ने रश्मि मैटेलिक कंपनी के बिछाये गये पौने दो किलोमीटर पाइप को अब तक नहीं उखाड़ा है. एजेंसी के पीडी अर्णव घोष ने […]
भागलपुर : नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के बावजूद पाइप लाइन और शहर के जलापूर्ति का काम देख रही पैन इंडिया एजेंसी ने रश्मि मैटेलिक कंपनी के बिछाये गये पौने दो किलोमीटर पाइप को अब तक नहीं उखाड़ा है. एजेंसी के पीडी अर्णव घोष ने साफ शब्दों में कहा कि बुडको ने हमें क्यों पाइप बिछाने की अनुमति दी थी.
अब जब तक बुडको हमें बिछाये गये पाइप के लिए हर्जाना नहीं देगी, तब तक बिछायी गयी पाइप को नहीं उखाड़ा जायेगा. पीडी ने कहा कि चार दिन बाद जिंदल कंपनी का पाइप गुजरात से आ रहा है. आगरा से ट्रक माल लेकर चल चुका है. पाइप आने के एक दो दिन बाद से पाइप बिछाने का काम शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पाइप ठाकुरबाड़ी और बरारी हाउसिंग बोर्ड से बिछाने का काम शुरू होगा. पूरे शहर में साढ़े चार सौ किलो मीटर पाइप बिछाना है. हर वार्ड के हर घरों में यह पाइप बिछाना है.
जलमीनार निर्माण का काम शुरू
पूरे शहर में कुल 19 जल मीनार का निर्माण कार्य होना है. एजेंसी का बुडको द्वारा ड्राइंग पास होते ही इस पर काम शुरू हो गया है. कुछ माह पहले इसी जल मीनार के लिए खाेदी गयी जमीन पर फिर से काम शुरू हो गया है. बननेवाली 19 जलमीनार की पानी क्षमता पुरानी जलमीनार से अधिक की होगी. पीडी ने बताया कि अभी बरारी के हाउसिंग बोर्ड के पास काम शुरू किया गया है.
पार्षदों में रोष
पिछले एक साल से पाइप बिछाने की बात कर रही पैन इंडिया एजेंसी की कार्यशैली से पार्षदों में काफी रोष है. पिछले दो से तीन माह पहले पाइप बिछाने और फटे पाइप को सही करने और सप्लाई वाटर में कीड़ा निकलने के विरोध में पार्षदों ने भूख हड़ताल भी की थी. इसके बावजूद स्थिति सुधरी नहीं. पार्षद संतोष कुमार ,सदानंद मोदी, नील कमल, मो मेराज सहित आदि ने कहा कि किसी भी दिन सें एजेंसी के खिलाफ कारवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
पाइप लाइन बिछाने के काम में देरी हो रही है. कई बार एजेंसी ने समय मांगा, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं किया है. अब आगे देखना है कि काम कब तक एजेंसी काम शुरू करेगी.
दीपक भुवानियां ,मेयर
एजेंसी द्वारा पाइप मंगाने की बात कही गयी है. पाइप आने के बाद एजेंसी पाइप बिछायेगी. पाइप लाइन बिछाने का काम तेजी से हो इसको लेकर निगरानी की जायेगी.
डॉ प्रीति शेखर, डिप्टी मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement