बिहपुर : नारायणपुर प्रखंड के बीरबन्ना के शिवनारायण महतो व सिकंदर उर्फ भुत्ती महतो की प्रखंड के जयरामपुर कसैला बहियार में रविवार को हुई हत्या मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. वरीय पुलिस पदाधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, इंसपेक्टर अजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष राजेश शरण भी […]
बिहपुर : नारायणपुर प्रखंड के बीरबन्ना के शिवनारायण महतो व सिकंदर उर्फ भुत्ती महतो की प्रखंड के जयरामपुर कसैला बहियार में रविवार को हुई हत्या मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. वरीय पुलिस पदाधिकारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं. एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, इंसपेक्टर अजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष राजेश शरण भी जयरामपुर व घटनास्थल कसैला बहियार पहुंचे थे. बुधवार को भी पुलिस ने कसैला बहियार में फ्लैग मार्च किया.
इसमें अनि रामसागर पासवान, अनि सूर्य नारायण झा, अनि कामेश्वर सिंह, सअनि रतन गुप्ता वराधेश्याम सिंह आदि शामिल थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस हरएक बिंदु पर अनुसंधान कर रही है. अपराधियों पर नकेल कसने व उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कांबिंग आॅपरेशन जारी है.
शिवो हत्याकांड में भी छापेमारी जारी : हरियो के त्रिमुहान कोसी घाट जाने वाले एनएच 106 किनारे औलियाबाद निवासी किसान शिवो यादव हत्याकांड में झंडापुर ओपी ने बुधवार को भी ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस मामले में पुलिस ने दो नामजद कैलू यादव व ललन यादव को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. झंडापुर ओपी प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि दो अन्य नामजद फंटुश यादव व राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.