मंदिर के बाहर लोगों की लगी भीड़ व इनसेट में घंटा
Advertisement
बैजूश्वरनाथ मंदिर में घंटा हिलने की खबर फैली
मंदिर के बाहर लोगों की लगी भीड़ व इनसेट में घंटा भागलपुर : दीपनगर-काली ठाकुर लेन स्थित बैजूश्वरनाथ मंदिर में मंगलवार रात्रि आठ बजे खुद घंटा हिलने की खबर फैली. इसके बाद श्रद्धालुओं व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा थी. स्थानीय सुमन कुमार ने बताया कि 30 […]
भागलपुर : दीपनगर-काली ठाकुर लेन स्थित बैजूश्वरनाथ मंदिर में मंगलवार रात्रि आठ बजे खुद घंटा हिलने की खबर फैली. इसके बाद श्रद्धालुओं व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा थी. स्थानीय सुमन कुमार ने बताया कि 30 मिनट तक घंटा हिला. मंदिर में तीन घंटा लगा है. इसमें सभी हिल रहे थे, जबकि हवा नहीं चल रही थी. दूसरे श्रद्धालु राजेश राय ने कहा कि घंटा हिलै छैय त, रोकनां नाय चाहियो. कोय रोकि दैलके, त गलत नाय होय जाय.
इसी बीच कोई महिला हंस रही थी, तो कोई फूस-फूस कर कह रही थी कि पूजा नाय करतै, त यहै सिनी होतै. इधर उमाशंकर झा ने श्रद्धालुओं को कहा कि नियमित रूप से बुधवार को पूजा शुरू हो जायेगी. इसी बीच मंदिर धोया जा रहा था. लोगों का कहना था कि यह मंदिर 80 वर्ष पुराना है. लोगों से प्रभात खबर की अपील है कि अंधविश्वास से बचें. इस तरह की खबर का वैज्ञानिक आधार जानने का प्रयास करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement