भागलपुर : एसबीआइ मुख्य शाखा कार्यालय परिसर में मंगलवार को मोबाइल कैश वैन का शुभारंभ हुआ. इसका उद्घाटन एसबीआइ के डीजीएम विनोद कुमार मिश्रा एवं आरएम विनय कुमार ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया. इस मौके पर सीनियर असिस्टेंट शंकर तिवारी, सहायक प्रबंधक राजेश कुमार, डिप्टी मैनेजर उज्जवल घोष, डिप्टी मैनेजर वीरेंद्र मिश्रा, मुख्य प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, मुख्य प्रबंधक भवेश कुमार खां आदि उपस्थित थे.
इसके बाद बिहार-झारखंड के डीजीएस अजीत कुमार मिश्रा के बुजुर्ग पिता शिरिष कुमार मिश्रा ने स्वैप मशीन से पैसा निकाला. इसके बाद गाड़ी खलीफाबाग चौक पर आम लोगों के लिए पहुंची. यहां पर 35 लोगों ने कैश निकाला. इसमें एक लाख रुपये से अधिक की निकासी हुई. भीड़ को देखते हुए, वैन वहां से हटा लिया गया. बैंक अधिकारी शंकर तिवारी ने बताया कि सार्वजनिक अस्पताल या अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के आसपास या वैसे मुहल्ले में यह गाड़ी जायेगी, जहां कि एटीएम की सुविधा नहीं है.