सन्हौला : थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव की अपहृत नाबालिग लड़की को संहौला पुलिस ने 13 दिन बाद सोमवार को सन्हौला बस स्टैंड चौक से बरामद किया. मौके से अपहरण के आरोपित धोरैया थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी कौशर अंसारी के पुत्र सद्दाम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी पवन कुमार ने वताया कि लड़की का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जायेगा.
बता दें कि गत 11 नवंबर को लड़की संन्हौला अस्पताल दावा लेने आयी थी, जहां से वह लौट कर घर नहीं गयी. उसके पिता ने 16 नवंबर को थाना में मो सद्दाम अंसारी, सरीदा खातून, पिता असीर अंसारी, बीबी महमूदा खातून पति मो इस्राइल अंसारी व सकीला खातून पति मो असीर (अमड़िया निवासी) के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बरामद की गयी लड़की का कहना है कि मैं अपने जीजा के साथ स्वेच्छा से दिल्ली घूमने गयी थी.