24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉल के बाहर व स्कूली बस के जाम पर एसएसपी सख्त

भागलपुर : शहर के मॉल के बाहर लगनेवाली छोटी-बड़ी गाड़ियों और स्कूली बसों के बीच सड़क पर खड़ी कर बच्चाेें को उतारनेे से लगनेवाले जाम को लेकर एसएसपी जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं. इस मामले को लेकर वे सख्त हैं. इस दिशा में वे कड़े निर्देश भी एक दो दिनों में जारी कर […]

भागलपुर : शहर के मॉल के बाहर लगनेवाली छोटी-बड़ी गाड़ियों और स्कूली बसों के बीच सड़क पर खड़ी कर बच्चाेें को उतारनेे से लगनेवाले जाम को लेकर एसएसपी जल्द ही बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं. इस मामले को लेकर वे सख्त हैं. इस दिशा में वे कड़े निर्देश भी एक दो दिनों में जारी कर सकते हैं. जाम से निबटने को लेकर सोमवार को एसएसपी मनोज कुमार शहर के सभी मॉल प्रबंधक और स्कूल प्रबंधनों के साथ बैठक करेंगे. बैठक एसएसपी कार्यालय में होगी. यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

पिछले कुछ दिनों से शहर में लगने वाले जाम के बारे में एसएसपी खुद मॉनीटरिंग कर रहे थे. हर दिन सुबह और दिन में शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों पर स्कूली बसों के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं हर दिन सुबह के 11 बजे के बाद रात आठ बजे तक मॉल के बाहर काफी भीड़ रहती है जिस कारण सड़क भी जाम लगता है. लोग बीच सड़क पर ऑटो लगा कर सवारियों को उतरने लगते हैं. इतना ही नहीं ऑटो और रिक्शा वाले मॉल के बाहर बीच सड़क पर ही गाड़ी खड़ी कर देते हैं, जिससे जाम लग जाता है.

वैसे स्कूल प्रबंधन के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी की पहले कई बार बैठकें हुई है, लेकिन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर स्थिति जस की तस बनी हुई है.

बनाये जायेंगे कई नियम, पालन हर हाल में. सोमवार को होने वाली इस बैठक में कई नियम भी एसएसपी के द्वारा बनाये जाने की संभावना है जिसका हर हाल में पालन करना होगा. मॉल और स्कूली बसों के अलावा सवारी बसों द्वारा सड़क किनारे बस नहीं लगा कर बीच सड़क पर बस लगाने से जाम के बारे में भी इन बस संचालकों को भी दिया नोटिस जा सकता है. कुछ माह पहले सरकारी और प्राइवेट बसों द्वारा जाम लगाने को लेकर जिलाधिकारी की सख्ती के बाद तिलकामांझी स्थित बस डिपो से निकलने वाली बसें तुलसीनगर से होकर जाती थी. लेकिन अब तिलकामांझी से होकर ये बसें जाती हैं और रास्ते में बीच सड़क पर बस रोकर जाम लगा देते हैं.
बसों के परमिट व बस चालक के लाइसेंस की भी होगी जांच. इस बैठक के बाद स्कूलों बसों के अलावा सड़काें पर दौड़ने वाले ऑटो के परमिट और चालक के लाइसेेंस की भी जांच होगी. एक अनुमान के अनुसार अभी शहर में आधे से अधिक ऑटो और बस के परमिट रैनुअल नहीं हैं, न ही उनके पास सभी जरूरी कागजात हैं. अधिकतर ऑटो चालकों के पास लाइसेंस भी नहीं है. एसएसपी इस बारे में जिला परिवहन कार्यालय को भी जांच का निर्देश देंगे. अगर इन बसों और ऑटो के कागजात पूरी तरह अपडेट नहीं मिले, तो उनकी गाड़ी को जब्त भी किया जा सकता है.
सुधरें वरना होगी कड़ी कार्रवाई
आज मॉल प्रबंधक और स्कूलों के संचालकों के साथ एसएसपी करेंगे वार्ता
जिला परिवहन पदाधिकारी भी रहेंगे मौजूद
स्कूल बस और मॉल की फोटो लगा लेंगे
पहले भी परिवहन विभाग स्कूलों बसों के लिए नियम जारी किया था
बस के कागजात व चालक का लाइसेंस हो
बस चालक के पास बस चलाने का पर्याप्त अनुभव हो
बस के आगे स्कूल का नाम और चालक का नंबर
बस चलाने वाले चालक का कार्ड
आये दिन लगने वाले जाम से आम जनमानस को होने वाली परेशानी को लेकर सोमवार को सभी मॉल संचालक और स्कूल प्रबंधक की बैठक बुलायी गयी है. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी भी रहेंगे. आये दिन मॉल के सामने गाड़ियों की भीड़ के कारण जाम की स्थिति और स्कूली बसों द्वारा बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी करने के कारण होने वाले जाम को लेकर यह बैठक बुलायी गयी है. बैठक में कई निर्णय लिये जायेंगे और इसका पालन अनिवार्य होगा.
मनोज कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें