24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरोमाइल की ओर से मिट्टी भराई आज से

बाइपास निर्माण दोगच्छी की ओर से चालू है मिट्टी भराई भागलपुर : बाइपास की कार्य प्रगति तेज है. दोगच्छी की ओर से मिट्टी भराई चालू है, तो जीरोमाइल तरफ से रविवार से मिट्टी भराई चालू होगा. जीरोमाइल में भी फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण तेजी से चल रहा है. जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारी […]

बाइपास निर्माण

दोगच्छी की ओर से चालू है मिट्टी भराई
भागलपुर : बाइपास की कार्य प्रगति तेज है. दोगच्छी की ओर से मिट्टी भराई चालू है, तो जीरोमाइल तरफ से रविवार से मिट्टी भराई चालू होगा. जीरोमाइल में भी फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण तेजी से चल रहा है. जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के अधिकारी ने दावा किया है कि फ्लाई ओवर ब्रिज का पाया बन कर तैयार हो गया है. चौक के दोनों ओर दो-पाया का निर्माण कराया गया है. केवल गार्डर और एप्रोच रोड का काम बाकी है. एप्रोच रोड के लिए गार्ड वाल बना कर इसमें मिट्टी भरी जायेगी. अधिकारी ने दावा किया कि पुल-पुलिया का काम 70 फीसदी पूरा हो गया है. बरसात से पहले बाइपास तैयार कर इसे हैंड ओवर कर दिया जायेगा.
अगले सप्ताह से शुरू होगा ट्रांसमिशन टावर शिफ्टिंग : बाइपास के कार्य एजेंसी के अनुसार अगले सप्ताह से बाइपास के एलाइनमेंट से ट्रांसमिशन टावर शिफ्टिंग कार्य शुरू किया जायेगा. इसका कांट्रैक्टर आ गया है. मेटेरियल आ रहा है. उन्होंने बताया कि ट्रांशमिशन टावर शिफ्टिंग पर लगभग 7.90 करोड़ रुपये खर्च होंगे. ट्रांसमिशन विभाग को लगभग 88 लाख रुपये तक सुपरविजन चार्ज भी जमा कर दिया है. उन्होंने बताया कि जीरोमाइल से लेकर दोगच्छी के बीच लगभग 16.73 किमी बाइपास के एलाइनमेंट पर लगभग 14 ट्रांसमिशन टावर हैं. इसके शिफ्टिंग को लेकर अनुमति मिल चुकी है.
बीइडीसीपीएल से शट डाउन नहीं मिलने से फंस रहा पोल शिफ्टिंग का काम: कार्य एजेंसी के अनुसार बीइडीसीपीएल से शट डाउन नहीं मिलने से पोल -तार शिफ्टिंग का काम फंस रहा है. बाइपास के एलाइनमेंट पर स्थित हाइटेंशन और लो टेंशन लाइन के लगभग 100 की संख्या में बिजली पोल हैं. पोल खड़ा कर लिया गया है, मगर बीइडीसीपीएल ने शट डाउन नहीं मिल रहा है. उन्होंने बताया कि शिफ्टिंग कार्य पर लगभग 3.5 करोड़ रुपये तक खर्च किये जा रहे हैं. इस कार्य के लिए फ्रेंचाइजी कंपनी को सुपरविजन चार्ज भी दिया गया है.
बरसात से पहले बाइपास पूरा कर इसे हैंड ओवर कर दिया जायेगा. मिट्टी का काम चालू है. जीरोमाइल से रविवार से मिट्टी का काम चालू किया जायेगा. पुल-पुलिया का काम भी 70 फीसदी तक पूरा हो चुका है. मई तक सड़क और सुपर स्ट्रक्चर का काम होगा. इसके बाद रंग रोगन व ट्रैफिक सिगनल कर काम पूरा करने के बाद प्रोजेक्ट फाइनल हो जायेगा.
राकेश कुमार श्रीवास्तव ,
पीआरओ, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें