इस चुनाव में जदयू के नौ प्रखंड व नगर परिषद के अध्यक्ष समेत 150 डेलीगेट जिलाध्यक्ष के चुनाव में वोट डालेंगे.
Advertisement
आज चुने जायेंगे जदयू जिलाध्यक्ष
भागलपुर: कई दिनों से बजी जद यू जिलाध्यक्ष के चुनाव की रणभेरी का फाइनल मैच शनिवार को होगा. शनिवार को पटल बाबू रोड स्थित जदयू के केंद्रीय कार्यालय में होनेवाले चुनाव में दोपहर तक ये तय हो जायेगा कि जदयू का नया जिलाध्यक्ष वोट के जरिये चुना जायेगा या फिर सर्वसम्मति से. इस चुनाव में […]
भागलपुर: कई दिनों से बजी जद यू जिलाध्यक्ष के चुनाव की रणभेरी का फाइनल मैच शनिवार को होगा. शनिवार को पटल बाबू रोड स्थित जदयू के केंद्रीय कार्यालय में होनेवाले चुनाव में दोपहर तक ये तय हो जायेगा कि जदयू का नया जिलाध्यक्ष वोट के जरिये चुना जायेगा या फिर सर्वसम्मति से.
निवर्तमान जिलाध्यक्ष मैदान में : जदयू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी ने कहा कि वे शनिवार को आयोजित होने वाले जिलाध्यक्ष पद के चुनाव में एक बार फिर जिलाध्यक्ष पद की दावेदारी ठोकेंगे. पूरी संभावना है कि बाजी मेरे ही हाथ लगेगी.
वोटर लिस्ट तक नहीं दिया, फिर भी लड़ूंगा चुनाव : गोपाल प्रसाद भगत : जदयू जगदीशपुर प्रखंड के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद भगत ने कहा कि निवर्तमान जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी ने गुरुवार की शाम से लेकर शुक्रवार की शाम तक उन्हें वोटर लिस्ट के लिए दौड़ाया. लेकिन उन्हें वोटर लिस्ट नहीं दिया. बावजूद वे शनिवार को जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.
वोटर लिस्ट नहीं दिया जिलाध्यक्ष ने, नहीं लड़ूंगा चुनाव : अरविंद अकेला : जदयू नेता अरविंद अकेला ने कहा कि बहुत मांगने के बावजूद उन्हें विभूति गोस्वामी द्वारा वोटर लिस्ट नहीं दिया गया. जब उन्होंने राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से ये बात बतायी तो उन्होंने भी कहा कि उनके पास भी वोटर लिस्ट नहीं है. ऐसे में वोटर लिस्ट न होने की स्थिति में जिलाध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ूंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement