भागलपुर: विशेष केंद्रीय कारा के उपाधीक्षक रामचंद्र महतो पर जानलेवा हमला कर एक कैदी ने जेल से भागने का प्रयास किया. हमले में जेल उपाधीक्षक बुरी तरह से घायल हो गये. जेल डॉक्टर की देख-रेख में उनका इलाज चल रहा है.
उपाधीक्षक के पंजरा, गरदन व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म हैं. घटना 11 फरवरी दोपहर की है, लेकिन मामले का खुलासा 13 फरवरी को तब हुआ जब जख्मी जेल उपाधीक्षक ने तिलकामांझी में हमला करने वाले बंदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. मामले में विशेष केंद्रीय कारा के संसीमित बंदी विजय सिंह (सोलहपुर, चंद्रदीप, जमुई) को आरोपित बनाया गया है. जख्मी उपाधीक्षक ने बताया कि 11 फरवरी को जेल की पाकशाला में नाश्ता वितरण करने वाले बंदी संजीत सदा के साथ विजय सिंह ने अकारण मारपीट की थी. इस घटना के बाद विजय को अपने कक्ष में बुला कर पूछताछ कर रहे थे.
तभी अचानक बंदी विजय उग्र हो गया और मुझ पर हमला कर दिया. मेरी गरदन में दांत काटने का प्रयास किया. गरदन दबा दिया. मुङो जमीन पर गिरा दिया और मेरे पंजरा में दांत काट लिया. मोटी वरदी होने के बावजूद पंजरा में दांत का गहरा निशान बन गया और खून निकलने लगे. हो-हल्ला करने पर जेलकर्मियों ने मुङो विजय के चंगुल से छुड़ाया.
हत्या कर जेल से भागने की योजना थी
उपाधीक्षक ने बताया कि बंदी विजय मेरी हत्या करना चाहता था. हत्या कर वह जेल से भागने का प्रयास कर रहा था. लेकिन जेलकर्मियों के समय पर आ जाने से विजय अपने नापाक मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया.