भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अजय मंडल की बेटी खुशबू कुमारी को उसका मौसा ही भगा ले गया. खुशबू को उसके रिश्ते में मौसा मधेपुरा चौसा के लौलागांव के रहने वाले विरेंद्र भगा कर ले गया और अपने तलाकशुदा छोटे भाई सुबोध से उसकी शादी करा दी. खुशबू इंटर पास है. वह आठ नवंबर से लापता थी. उसके पिता ने विश्वविद्यालय थाना में उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. अजय मंडल अपने परिवार सहित कॉलेज कैंपस में ही रहता है. विरेंद्र अक्सर अजय मंडल के यहां आता-जाता था. उसकी गलत नजर खुशबू पर थी.
Advertisement
छात्रा को ले भागा मौसा, भाई से करा दी शादी
भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अजय मंडल की बेटी खुशबू कुमारी को उसका मौसा ही भगा ले गया. खुशबू को उसके रिश्ते में मौसा मधेपुरा चौसा के लौलागांव के रहने वाले विरेंद्र भगा कर ले गया और अपने तलाकशुदा छोटे भाई सुबोध से उसकी शादी करा दी. खुशबू इंटर पास है. वह […]
चौसा गये तो विरेंद्र ने भगा दिया
खुशबू के परिजनों का कहना है कि उसके लापता होने के बाद थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी. जब पता चला कि खुशबू को उसके मौसा ही लेकर भागे हैं तो उसके परिजन चौसा पहुंचे. चौसा पहुंचने पर विरेंद्र मंडल ने खुशबू को वापस भेजने से मना करते हुए उसके परिजनों को वहां से भगा दिया. मंगलवार को खुशबू के परिजन दोबारा विवि थाना पहुंचे. वे दोबारा खुशबू को वापस लाने चौसा गये हैं. अगर इस बार भी विरेंद्र मंडल खुशबू को आने देने मना करेगा तो उन लोगों पर केस दर्ज किया जायेगा.मारवाड़ी कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अजय मंडल की बेटी है खुशबू कुमारी
मधुबनी का रहनेवाला अजय मंडल अपने परिवार सहित कॉलेज कैंपस में ही रहता है
मधेपुरा के चौसा स्थित लौला गांव के रहने वाले खुशबू के मौसा विरेंद्र मंडल ही उसे लेकर भागा
विरेंद्र मंडल ने अपने तलाकशुदा भाई सुबोध से खुशबू की शादी करा दी
खुशबू के पिता जब विरेंद्र के घर गये तो उन लोगों ने भगा दिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement