24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीसीसी निर्माण में घोटाले की आशंका, रिकार्ड जब्त

भागलपुर : कहलगांव की अंतीचक पंचायत में पीसीसी सड़क के निर्माण में सरकारी रिपोर्ट व सरजमीं पर अलग-अलग कहानी सामने आ रही है. पिछले दिनों विकास शिविर में गये उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने पीसीसी सड़क के निर्माण में जांच का आदेश दिया है. प्रशासन की प्रारंभिक जांच में पीसीसी सड़क बनाने में घोटाले […]

भागलपुर : कहलगांव की अंतीचक पंचायत में पीसीसी सड़क के निर्माण में सरकारी रिपोर्ट व सरजमीं पर अलग-अलग कहानी सामने आ रही है. पिछले दिनों विकास शिविर में गये उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने पीसीसी सड़क के निर्माण में जांच का आदेश दिया है. प्रशासन की प्रारंभिक जांच में पीसीसी सड़क बनाने में घोटाले की आशंका जतायी गयी है. इस कारण डीडीसी ने पंचायत के सभी आठ पीसीसी सड़क के अभिलेख जब्त कर जिला मंगवा लिया है. यहां पर अभिलेख के आधार पर मौके पर हुए काम की तकनीकी तौर पर जांच की जायेगी. जिसके बाद संबंधित मामले में घोटाला होने को लेकर कार्रवाई का दौर चलेगा. दूसरी तरफ पीसीसी सड़क निर्माण में प्रखंड स्तर पर दो अलग-अलग किस्त की राशि आयी है. इस कारण कुछ सड़कें नहीं बन पायी हैं.

यह है मामला : अंतीचक पंचायत में 14 वें वित्त के तहत आठ अलग-अलग गलियों में पीसीसी सड़क बनाने की योजना ली गयी. पहली किस्त पिछले वर्ष सितंबर और इस वर्ष अप्रैल में आयी. पीसीसी सड़क के निर्माण को लेकर 4.90 लाख रुपये का बजट प्रस्तावित हुआ, इसमें 2.60 लाख रुपये की राशि एडवांस के तौर पर दिया गया. पंचायत में पीसीसी सड़क बनाने का काम पंचायत सचिव एजेंसी के तौर पर काम किया.
यह है गड़बड़ी की आशंका : अंतीचक पंचायत में पीसीसी सड़क बनाने में जितना एडवांस लिया गया, उसके अनुरूप पंचायत सचिव ने मेजरमेंट बुक में सड़क की पैमाइश दर्ज नहीं की है. वहीं पंचायत के पीसीसी सड़क के अभिलेख के आधार पर सहायक अभियंता ने मापी की. इसमें अभिलेख व सरजमीं पर हुए काम में अंतर मिला.
उप विकास आयुक्त ने जांच के लिए मंगवाये अभिलेख
डीडीसी की जांच में रिकार्ड व सरजमीं पर कहानी में भिन्नता
प्रशासन की प्रारंभिक जांच में अनियमितता हुई उजागर
14 वें वित्त से आठ गलियों में पीसीसी का हो रहा निर्माण
अंतीचक में पीसीसी सड़क बनाने में गड़बड़ी की आशंका होने पर वहां पर सहायक अभियंता से मापी करायी गयी थी. इसमें अभिलेख से मौके की मापी का मिलान नहीं हो पाया है. प्रारंभिक जांच में पंचायत सचिव स्तर पर अनियमितता बरती गयी है. पीसीसी राेड मामले में जांच चल रहा है.
अमित कुमार, उप विकास आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें