भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय स्थित रामपुर पंचायत के ग्राम कचहरी परिसर में आपसी विवाद को लेकर रविवार सुबह आठ बजे अपराधियोें ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इससे आसपास के गांव में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर और मदुुसुदनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया. रविवार की सुबह ग्राम कचहरी परिसर मेें सुनील यादव और उसके गिरोह के लोगों नेे नाथनगर बाबू टोला के विक्रम यादव के एक मित्र पर बंदूक तान दी और धमकी दी कि बुलाओ अपने मित्र विक्रम को,
Advertisement
ताबड़तोड़ गोलीबारी से थर्राया नाथनगर
भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय स्थित रामपुर पंचायत के ग्राम कचहरी परिसर में आपसी विवाद को लेकर रविवार सुबह आठ बजे अपराधियोें ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इससे आसपास के गांव में दहशत फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही नाथनगर और मदुुसुदनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद […]
ताबड़तोड़ गोलीबारी से…
नहीं तो गोली मार देंगे. घबराये मित्र नेे विक्रम को मोबाइल से सूचना दी. अपने मित्र को संकट में देख विक्रम थाना को सूचना देते हुए घटनास्थल पर अकेले पहुंच गया. विक्रम को देखते ही सुनील और उसके साथियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. फायरिंग होता देख विक्रम और उसका साथी किसी तरह जान बचा कर भागे. विक्रम ने मदुसुदनपुर थाना में सुनील यादव सहित उसके साथियों पर मामला दर्ज कराया है. वहीं सुनील यादव ने भी विक्रम यादव सहित उसके लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही है.
इस घटना के बाद नाथनगर व मधुसूदनपुर थाना पुलिस ने सुनील और उसके लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. चर्चा है कि काली पूजा के दिन बहवलपुर काली स्थान के समीप बने स्टैंड में मोटरसाइकिल लगाने को लेकर विक्रम यादव के मित्र से सुनील यादव के लोगों की बकझक हुई थी. इस बकझक में सुनील यादव ने विक्रम यादव के दोस्त को देख लेने की धमकी दी थी. उसी को लेकर रविवार को सुनील यादव के लोगों ने गोलीबारी की थी.
सुनील ने मेरी हत्या के लिए चलायी गोली : विक्रम
इस घटना के बाद नाथनगर के बाबू टोला निवासी विक्रम यादव ने बताया कि सुनील यादव और उसके लोगों ने मेरी हत्या की नियत से मेरे ऊपर गोली चलायी थी. किसी तरह जान बचा कर भागा. सुनील यादव के दबंगई से गांव के लोगों दहशत में हैं.
मेरी पत्नी व भतीजा को रास्ते में रोका : सुनील
वहीं पुरानी सराय के सुनील यादव ने भी विक्रम पर आरोप लगाया है कि मेरी पत्नी और भतीजा कहीं जा रहे थे. रास्ते में उसे विक्रम और उसके लोगों ने रोका और अपशब्द बोला. जब गांव के लोगों के साथ वहां पहुंचा, तो विक्रम और उनके लोगों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. किसी तरह जान बचा कर भागा.
वर्चस्व को लेकर सुनील यादव के लोगों ने की विक्रम पर फायरिंग
पुलिस ने खोखा किया बरामद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
मामले में अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हर हाल में अपराधियाें की गिरफ्तारी होगी.
कैसर आलम, इंस्पेक्टर, नाथनगर थाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement