28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रोन से सुदूर गांवों में भी फेसबुक देगा इंटरनेट

भागलपुर : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भारत के गांवों और दूरदराज के इलाकों में सस्ता इंटरनेट देने के लिए अपना सौर ऊर्जा चालित विमान एक्किला (एक तरह का ड्रोन) तैनात करने जा रहा है. फेसबुक ने इसके लिए भारतीय टेलिकॉम कंपनियों से बातचीत भी शुरू कर दी है. दूरसंचार कंपनियों के लिए भी फायदेमंद. फेसबुक […]

भागलपुर : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक भारत के गांवों और दूरदराज के इलाकों में सस्ता इंटरनेट देने के लिए अपना सौर ऊर्जा चालित विमान एक्किला (एक तरह का ड्रोन) तैनात करने जा रहा है. फेसबुक ने इसके लिए भारतीय टेलिकॉम कंपनियों से बातचीत भी शुरू कर दी है.

दूरसंचार कंपनियों के लिए भी फायदेमंद. फेसबुक में कनेक्टिविटी पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर रॉबर्ट पेपर कहते हैं
कि हमारी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ग्रामीण इलाकों में ब्राडबैंड सुविधा देने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के साथ एक्सप्रेस वाई-फाई प्रोजेक्ट पहले ही शुरू कर चुकी है. एक्किला फाइबर जैसी इंटरनेट की तेज सेवा देता है. इसलिए बड़ी कंपनियां इसमें रुचि दिखा रही हैं. भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने इस मामले में बातचीत भी शुरू कर दी है. इसका सबसे बड़ा फायदा ग्रामीण इलाकों को मिलेगा, जहां अभी तक टेलीकॉम कंपनियां ढांचा तक नहीं खड़ा कर पायी हैं. अब फेसबुक के एक्किला को इस्तेमाल करके गांवों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा सकेगी. एक बार जब पर्याप्त मात्रा में इंटरनेट सुविधा दे दी जायेगी, तब ये ऑपरेटर्स अपना ढांचा भी खड़ा कर सकते हैं.
विमान की खूबियां
141 फुट लंबे हैं विमान के पंख
90 दिनों तक रह सकता है हवा में
96 किमी क्षेत्र तक पहुंचायेगा इंटरनेट सेवा
प्रयोग सफल
फेसबुक ने इसी वर्ष जून में पहला एक्किला विमान एरिजोना के युमा में प्रयोग किया था. यह प्रयोग काफी सफल रहा. एक्किला सौर ऊर्जा से चालित एक ड्रोन विमान है. इस विमान के पंख 141 फीट के हैं. ये करीब 90 दिनों तक हवा में रह सकते हैं. 96 किलोमीटर क्षेत्र तक इंटरनेट सिगनल पहुंचाने में सक्षम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें