24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएमसीएच का सफाईकर्मी व ट्राॅलीमैन हथियार के साथ धराया

गिरफ्तार सफाईकर्मी व ट्राॅलीमैन व बरामद हथियार. भागलपुर : जेएलएमसीएच अस्पताल मेेें शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. अस्पताल के पेइंग वार्ड के बरामदे पर अस्पताल में कार्यरत निजी एजेंसी का ट्राॅलीमैन अंकज कुमार व सफाईकर्मी रवि पिस्टल के साथ पकड़े गये. उन्हें अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और मरीजों के परिजनों ने […]

गिरफ्तार सफाईकर्मी व ट्राॅलीमैन व बरामद हथियार.

भागलपुर : जेएलएमसीएच अस्पताल मेेें शनिवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया. अस्पताल के पेइंग वार्ड के बरामदे पर अस्पताल में कार्यरत निजी एजेंसी का ट्राॅलीमैन अंकज कुमार व सफाईकर्मी रवि पिस्टल के साथ पकड़े गये. उन्हें अस्पताल के सुरक्षा गार्ड और मरीजों के परिजनों ने खदेड़ कर पकड़ा. पहले उनकी थोड़ी बहुत धुनाई हुई, फिर बरारी पुलिस को सूचना देकर उनके हवाले कर दिया गया. घटना शाम पांच बजे की है. बरारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने
जेएलएमसीएच का सफाईकर्मी…
कहा कि दोनों पेइंग वार्ड में एक दूसरे को पिस्तौल दिखा रहे थे, तभी किसी की नजर दोनों पर पड़ी, तो दोनों भागने लगे. भागते देख अस्पताल के सुरक्षा गार्डों ने भी दोनों को पकड़ने के लिए खदेड़ना शुरू किया. कुछ दूरी तक दौड़ने के बाद दोनों सुरक्षा गार्ड की गिरफ्त में आ गये. तब तक भीड़ लग चुकी थी, उसी समय दोनों की पिटाई भी हुई. थाना प्रभारी ने कहा कि दोनों प्राइवेट कर्मी हैं
. अन्य थानों से दोनों के आपराधिक रिकाॅर्ड का पुलिस पता कर रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि दोनों के पास यह हथियार कहां से आये और अस्पताल परिसर में क्यों लेकर आये थे. वहीं इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में मरीज के परिजन सकते में हैं.
अस्पताल के सुरक्षा पर उठने लगे सवाल, परिसर में कैसे लेकर आया हथियार
शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सफाईकर्मी और ट्रॉलीमैन का पेइंग वार्ड के बरामदे में पिस्टल के साथ पकड़ा जाना अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है. अगर समय रहते इन दोनों को नहीं पकड़ा जाता, तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी. बरारी पुलिस की मानें तो दोनों युवक एक दूसरे को पिस्टल दिखा रहे थे.
पुलिस की मानें तो दोनों हथियार बेचने का काम करते होंगे. अगर अभी एक पिस्टल के साथ ये गिरफ्तार हुए तो आगे भी कोई भी हथियार के साथ बेधड़क परिसर में घुस कर बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. ये दोनों के पिस्टल के साथ पकड़ना अस्पताल में लोगों की सुरक्षा भी खतरे में हैं. ये दोनाें बाहर के अपराधी नहीं थे, बल्कि अस्पताल में प्राइवेट एजेंसी के कर्मी थे. इस घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारी व मरीज भी डरे-सहमे हैं.
उधर निजी एबुलेंस चालक गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें