एनएच 106. आइएलएफएस से एग्रीमेंट, तैयार हो रहा डीपीआर
Advertisement
वीरपुर- बिहपुर रोड निर्माण शुरू
एनएच 106. आइएलएफएस से एग्रीमेंट, तैयार हो रहा डीपीआर भागलपुर : भागलपुर जिले को कोसी के जिलों से जोड़नेवाली बिहपुर-वीरपुर एनएच 106 के निर्माण की सारी बाधाएं दूर हो गयी हैं. इस सड़क का निर्माण भी वीरपुर से शुरू हो गया है. सड़क निर्माण की योजना में दोहरीकरण कार्य शामिल है. सड़क निर्माण के लिए […]
भागलपुर : भागलपुर जिले को कोसी के जिलों से जोड़नेवाली बिहपुर-वीरपुर एनएच 106 के निर्माण की सारी बाधाएं दूर हो गयी हैं. इस सड़क का निर्माण भी वीरपुर से शुरू हो गया है. सड़क निर्माण की योजना में दोहरीकरण कार्य शामिल है. सड़क निर्माण के लिए 36 माह का समय निर्धारित है. उम्मीद है कि यह सड़क निर्धारित समय पर ही बनेगी, क्योंकि एनएच का निर्माण इपीसी मोड पर होगा है. यानी, जिस कांट्रैक्टर को कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, उन्हें खुद से डिजाइनिंग, कंस्ट्रक्शन व रोड निर्माण करना है.
अधिकारी के मुताबिक इस रोड को बनाने के लिए आइएलएफएस से एग्रीमेंट हो चुका है. एनएच निर्माण की जिम्मेदारी आइएल एंड एफएस इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन को मिली है. एनएच का निर्माण वर्ल्ड बैंक की राशि से होगा. इस मार्ग पर लगभग 70 पुलों का निर्माण होना है.
इस मार्क की टेढी सड़कों को सीधा भी किया जाना है.
मार्ग पर राघोपुर और मानिकपुर रेलवे ढाला के पास ऊपरी पुल की स्वीकृति भी पहले ही मिल चुकी है. बिहपुर से वीरपुर तक लगभग 675 करोड़ की लागत से 130 किलोमीटर में से 106 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है. बता दें कि 15 साल पूर्व कोसी क्षेत्र को एनएच के रूप में दो सौगात मिली थी.
पहली एनएच 106 वीरपुर-बिहपुर सड़क और दूसरी एनएच 107 महेशखूंट-पूर्णिया सड़क. दोनों एनएच का शिलान्यास एक ही दिन एक ही समय एक ही जगह हुआ था. पांच जुलाई 2001 को वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे सांसद शरद यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास मधेपुरा के वीपी मंडल चौक पर किया था.
करोड़ की लागत
वर्तमान दशा
वर्तमान में यह सड़क सिंगल लेन है. वह भी उबड़-खाबड़. शिलान्यास के बाद विभागीय उदासीनता के कारण एनएच का निर्माण कार्य नहीं हो सका. सिंगल लेन की सड़क होने के कारण वाहन चालकों को बड़ी फजीहत झेलनी पड़ती है. खासकर बरसात के दिनों में मुश्किलें बढ़ जाती है. यही वजह है कि इस एनएच पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
माह में बनेगी सड़क
बिहपुर से वीरपुर एनएच 106 का निर्माण शुरू हो गया है. बिहपुर से उदाकिशुनगंज के लिए रोड और पुल निर्माण का डीपीआर बन रहा है. इस का निर्माण एनएचएआइ करायेगा. बिहपुर से वीरपुर तक 106 किमी सड़क विश्व बैंक की राशि से बनेगी.
पुलों का होगा निर्माण
किमी मिसिंग लिंक बिहपुर से उदाकिशुनगंज तक एनएचएआइ करायेगा रोड का निर्माण
बिहपुर से वीरपुर सड़क का निर्माण वीरपुर से शुरू हो गया है. सड़क निर्माण की योजना में दोहरीकरण कार्य शामिल है. सड़क निर्माण के लिए 36 माह का समय निर्धारित है.
प्रदीप कुमार, अधीक्षण अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ अंचल, पूर्णिया
कम होगी दूरी, होगा विकास : सीधी सड़क और पुल बनने से भागलपुर से मधेपुरा और सहरसा की दूरी कम हो जायेगी. इसके साथ ही दोनों क्षेत्रों के सांस्कृतिक संबंध भी मजबूत होंगे. तत्कालीन सरकार की भी यही मंशा थी. सड़क का निर्माण होने से अंग क्षेत्र से कोसी मिथिलांचल का संबंध मजबूत होगा. इलाके की दूरियां कम हो जायेगी. क्षेत्र के लोगों को विकास का नया आयाम मिल सकेगा. जगह-जगह नये बाजार बनेंगे. बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. पड़ोसी देश नेपाल की सीमा होने के कारण इस सड़क का विशेष महत्व है.
मिसिंग लिंक : बिहपुर से उदाकिशुनगंज तक एनएचएआइ करायेगा निर्माण : एनएच 106 के बिहपुर से उदाकिशुनगंज के बीच 30 किलोमीटर मिसिंग लिंक में सड़क सहित पुल निर्माण कार्य पर लगभग 1124.39 करोड़ की लागत आयेगी. इसमें लगभग 800.43 करोड़ केवल पुल निर्माण पर खर्च होगा. हालांकि डीपीआर बनने के बाद वास्तविक लागत सामने आयेगी. बिहपुर से उदाकिशुनगंज के बीच दो बड़े पुल और रोड के दोहरीकरण के लिए डीपीआर बन रहा है. इधर, इस रोड में 106 से 125 किमी तक लगभग नौ करोड़ रुपये से सड़क मरम्मत का काम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement