24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ चार से

छठ पूजा . खरना पांच व अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य छह नवंबर को छठ पर्व चार नवंबर से शुरू हो जाएगा. इसको लेकर बाजार सजने लगा है. श्रद्धालुओं ने छठ से जुड़े सामानों की खरीदारी शुरू कर दी है. भागलपुर : लोक आस्था का महान पर्व छठ चार नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हो […]

छठ पूजा . खरना पांच व अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य छह नवंबर को

छठ पर्व चार नवंबर से शुरू हो जाएगा. इसको लेकर बाजार सजने लगा है. श्रद्धालुओं ने छठ से जुड़े सामानों की खरीदारी शुरू कर दी है.
भागलपुर : लोक आस्था का महान पर्व छठ चार नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू हो जायेगा. इसे लेकर दीपावली के सुबह से ही गंगा स्नान करने वालों की भीड़ विभिन्न तटों पर लगनी शुरू हो गयी है. नहाय-खाय के दिन अरवा चावल के साथ कद्दू खाने का महत्व है. इसलिए शहर के सभी सब्जी मंडी के दुकानदारों ने कद्दू के ऑर्डर किसानों को एडवांस में देना शुरू कर दिया है, ताकि समय पर व्रतियों को कद्दू उपलब्ध करा सकें. इस दिन कद्दू की कीमत भी ज्यादा हो जाती है.
नहाय-खाय के दिन होता है कद्दू का खास महत्व. शहर के विभिन्न स्थानों व सब्जी मंडी में खासकर कद्दू के स्टॉल सजाये जायेंगे. सब्जी कारोबारी राजू ने बताया छठ पर्व को देखते हुए सब्जी किसान अधिक से अधिक मात्रा में कद्दू उपजाते हैं.
चार नवंबर को गंगा स्नान करने के बाद व्रती कद्दू-भात ग्रहण करेगी. पांच नवंबर को खरना के लिए दिन भर व्रती उपवास रखेगी और शाम को खीर-पूड़ी व फल का भोग भगवान सूर्य को लगायेगी. इसके बाद व्रती भोजन ग्रहण करेगी और प्रसाद का वितरण करेगी. छह नवंबर को भगवान सूर्य को सायं कालीन अर्घ्य अर्पित किया जायेगा. इस दिन व्रती दिन भर उपवास रखती हैं
और शाम को पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देगी. फिर दूसरे दिन सात नवंबर को उजाला होने से पहले ही व्रती व श्रद्धालु गंगा तट, पोखर-तालाब के पास पहुंच जायेंगे और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देंगे. इसके साथ ही छठ पर्व संपन्न हो जायेगा.
बरारी गंगा घाट पर गंगा स्नान के बाद छठ का सामान खरीदते श्रद्धालु.
सजने लगा छठ का बाजार
आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार सजने लगा है. कीमत बढ़ने के भय से व्रतियों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है. इससे बाजार में छठ को लेकर रौनक बढ़ चुकी है. छठ बाजार पर भी महंगाई का साया है. सभी चीजों फल, सूप, डलिया व पूजन सामग्री के दाम 10 फीसदी तक महंगे हुए हैं.
गंगा तट पर पूजन सामग्री के लगे स्टॉल. गंगा तट पर भीड़ से बचने के लिए दीपावली की सुबह से ही श्रद्धालुओं का गंगा स्नान को लेकर आना शुरू हो गया. इधर पूजन सामग्री व श्रृंगार के सामान का स्टॉल भी सजा दिया गया. इतना ही व्रती एडवांस खरीदारी कर ही लौट रही हैं.
100 रुपये प्रति सूप बढ़ जायेंगे खर्च. एक सूप को सजाने के लिए फल, प्रसाद व अन्य सामग्री में 500 से 600 आते थे, वहीं इस बार 600 से 700 रुपये तक खर्च आयेंगे. इतना ही नहीं अब तक प्रति पीस नारियल के दाम पांच से 10 रुपये बढ़ गये हैं. दुकानदार आशंका जता रहे हैं कि छठ पूजा के दिन तक नारियल के भाव 100 रुपये तक पहुंच जायेंगे. सूप बेचने वाली आशा देवी ने बताया कि इस बार सूप व डलिया के दाम 10 फीसदी बढ़ गये हैं. पिछले बार जिस सूप के दाम 50-60 रुपये जोड़ा था उसका दाम 60 से 70 रुपये जोड़ा हो गया है, 60 से 70 वाले सूप का दाम 80 रुपये जोड़ा हो गया है. वहीं डलिया के दाम में 20 रुपये प्रति पीस बढ़ गया है. फल दुकानदार मो. साहेब ने बताया कि कुछेक फल को छोड़ हरेक फल के दाम में 10 रुपये प्रति किलो बढ़ा है.
छठ पूजन सामान पिछले वर्ष का दाम वर्तमान दाम
सूप 50 से 75 रुपये जोड़ा 60 से 80 रुपये जोड़ा
डलिया 100-120 रुपये पीस 150 से 160 रुपये पीस
नारियल 40 से 80 रुपये जोड़ा 50 से 90 रुपये जोड़ा
ईख 10 रुपये डंडा 12 से 15 रुपये डंडा
सेब 50-70 रुपये किलो 60-70 रुपये किलो
अनार 80 से 100 रुपये किलो 120 रुपये किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें