ग्रामीण व मुखिया ने साक्ष्य के साथ अधिकारी को दिया आवेदन कार्रवाई शून्य
Advertisement
फर्जी को दिया जा रहा राशन केराेसिन, सही लाभुक वंचित
ग्रामीण व मुखिया ने साक्ष्य के साथ अधिकारी को दिया आवेदन कार्रवाई शून्य बिहपुर : प्रखंड के बभनगामा पंचायत के डीलर सच्चिदानंद पासवान की मनमानी व फर्जीवाड़े से लाभुक आक्रोशित हैं. मुखिया रेणू कुमारी व सैकड़ों लाभुकों ने डीलर सच्चिदानंद पासवान के मनमानी व फर्जीवाड़े के साक्ष्य सीएम, डीएम, एसडीओ व एमओ को 14 अक्तूबर […]
बिहपुर : प्रखंड के बभनगामा पंचायत के डीलर सच्चिदानंद पासवान की मनमानी व फर्जीवाड़े से लाभुक आक्रोशित हैं. मुखिया रेणू कुमारी व सैकड़ों लाभुकों ने डीलर सच्चिदानंद पासवान के मनमानी व फर्जीवाड़े के साक्ष्य सीएम, डीएम, एसडीओ व एमओ को 14 अक्तूबर को ही दिया, लेकिन मामले में कार्रवाई शून्य रही. शिकायत की खबर पर डीलर ने आनन-फानन में 21 व 22 अक्तूबर को पंचायत के 90 फीसदी उपभोक्ताओं में केरोसिन का वितरण कर दिया,
जिसका साक्ष्य डीलर ने पदाधिकारी को दिया. सूत्र बताते हैं कि डीलर ने अक्तूबर माह के केरोसिन का उठाव 30 अक्तूबर को किया. मुखिया ने कहा कि डीलर ने उठाव से पहले कैसे व कौन से केरोसिन का वितरण किया. मुखिया व सैकड़ों ग्रामीणों ने आवेदन में बताया है कि डीलर ने वितरण पंजी में जून माह में 67 व जुलाई माह में 76 फर्जी लाभुक को दिखा कर वितरण दिखा दिया है. मुखिया ने बताया कि पंजी में जिन लाभुकों का नाम दर्शाया गया है वह नाम न तो पंचायत के एपीएल और न ही बीपीएल सूची में है.
पंचायत के अमित कुमार यादव, पवन कुमार यादव, प्रकाश यादव व लक्ष्मी देवी समेत कई लोगों ने आवेदन में कहा है कि हमलोगों को आजतक डीलर ने राशन नहीं दिया है, जबकि डीलर के वितरण पंजी पर हमलोगों के नाम का राशन उठाव हो रहा है. ग्रामीणों ने इस फर्जीवाड़े में अधिकारी व डीलर गंठजोड़ बताया. बिहपुर एमओ अंजनी कुमार ने बताया कि शिकायती आवेदन मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. जांचोंपरांत मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement