सेवा से असंतुष्ट यात्री ने रोकी राजधानी एक्स
Advertisement
बाइक सवार को पीटा, की फायरिंग
सेवा से असंतुष्ट यात्री ने रोकी राजधानी एक्स मौके पर अपनी पीड़ा बताते पीड़ित व इनसेट में क्षतिग्रस्त मोटरसाइिकल. भीखनपुर पुराना बिजली ऑफिस के पास बुधवार की शाम हुई घटना कार के सामने बाइक आने से कार सवार ने बाइक सवार को जम कर पीटा कार सवार ने बाइक पर फायरिंग कर हवाई फायरिंग की, […]
मौके पर अपनी पीड़ा बताते पीड़ित व इनसेट में क्षतिग्रस्त मोटरसाइिकल.
भीखनपुर पुराना बिजली ऑफिस के पास बुधवार की शाम हुई घटना
कार के सामने बाइक आने से कार सवार ने बाइक सवार को जम कर पीटा
कार सवार ने बाइक पर फायरिंग कर हवाई फायरिंग की, पलटुआ का नाम आया सामने
जगदीशपुर सीओ निरंजन ठाकुर भी पास में ही थे, जब तक पहुंचे अपराधी भाग निकले
भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर पुराना बिजली ऑफिस के पास बुधवार की शाम कार के सामने बाइक आने से कार सवार ने बाइक सवार दीपक और राम कुमार की जम कर पिटाई कर दी. कार सवार ने बाइक सवार की पिटाई कर बाइक पर फायरिंग करने के बाद हवाई फायरिंग की. मारपीट और फायरिंग करने में मुंदीचक के कुख्यात पलटुआ का नाम सामने आ रहा. चश्मदीदों ने बताया कि कार में उसके अलावा दो अन्य लोग भी थे. अपराधियों ने कुल पांच राउंड फायरिंग की.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. इस घटना के काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची. सभी पुलिस कर्मी पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में व्यस्त थे. जगदीशपुर सीओ उसी रास्ते से जा रहे थे. उन्होंने फायरिंग की आवाज सुनी तो गाड़ी से निकल वह उस जगह पहुंचे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही अपराधी वहां से भाग चुके थे. सीओ ने वहीं से बबरगंज, हबीबपुर और जगदीशपुर थानाध्यक्ष को कॉल कर उस होंडा सिटी कार की जानकारी दी, जिसमें अपराधी उस तरफ भागे थे. कार का नंबर पश्चिम बंगाल का है.
मोबाइल निकालते ही छीन लिया : कार के सामने बाइक आने के बाद कार में बैठे अपराधी बाहर निकले और बाइक सवार की जम कर पिटाई की. इतना पीटा कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा. उसके बाद फायरिंग की तो पास में ही खड़े युवक अजय ने अपना मोबाइल निकाल पुलिस को कॉल करने की काेशिश की तो अपराधियों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया. बीच सड़क खुलेआम गुंडागर्दी होते देखने के बाद भी बीच बचाव करने की कोई हिम्मत नहीं कर सका. सड़क पर इस तरह की गुंडागर्दी देख लोगों में भय का माहौल कायम हो गया. अपराधियों के वहां से भाग जाने के कुछ देर बाद घायल लड़के वहां से बाइक वापस ले गये.
मुंदीचक का पलटू साह और उसका भाई कुख्यात रहा है. पहले भी कई बार मारपीट, फायरिंग और बमबाजी का उसके ऊपर आरोप लग चुका है. पिछले साल उसे गोली भी लगी थी. उस समय कहा गया था कि उसके किसी अपने ने ही उसे गोली मारी थी. मुंदीचक में पलटू और उसके भाइयों के आतंक से तंग आकर व्यवसायियों ने पिछले साल हंगामा भी किया था. पिछले साल उसके भाई को पकड़ने गयी पुलिस से भी उसके परिजन उलझ गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement