व्यवसायियों का सवाल : जब व्यवसायी दोषी
Advertisement
प्रशासन का कहना था : पहले सड़क से जाम हटे, फिर व्यवसायी को छोड़ेंगे
व्यवसायियों का सवाल : जब व्यवसायी दोषी ही नहीं, तो सशर्त छोड़ने का क्या मतलब रिटायर्ड प्रधानाचार्य से लूटे दो लाख रुपये नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी के रिटायर्ड प्रधानाचार्य लाल झा से मधुरापुर बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा से निकासी कर घर लौटने के दौरान उचक्के रुपये से भरा थैला झपट कर […]
ही नहीं, तो सशर्त छोड़ने का क्या मतलब
रिटायर्ड प्रधानाचार्य से लूटे दो लाख रुपये
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के चकरामी के रिटायर्ड प्रधानाचार्य लाल झा से मधुरापुर बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा से निकासी कर घर लौटने के दौरान उचक्के रुपये से भरा थैला झपट कर भाग गये. थैले में दो लाख रुपये थे. घटना पीड़ित के घर से मात्र लगभग 50 फीट की दूरी पर घटी. काले रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर निकलते बने.
मौके पर पहुंचे भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम ने पीड़ित से पूछताछ की व स्टेट बैंक शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार से मिल कर घटना से संबंधित व पासबुक की जांच कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटे. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर अज्ञात दो बाइक सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
आरोपित की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी. ग्रामीण प्रमुख प्रतिनिधि मंटु कुमार यादव, नरेंद्र कुमार, ममता झा, बंटी झा ने ने बताया कि लगातार नारायणपुर में झपटमारी की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं. नारायणपुर के सेवानिवृत कृषि पदाधिकारी विजय कुमार यादव से 50 हजार, मधुरापुर के सेवानिवृत प्रधानाध्यापक परमानंद यादव से एक लाख, बलाहा के अर्जुन यादव से 25 हजार, नवटोलिया के रिटायर्ड शिक्षक से एक लाख सहित अन्य से झपटमारी होने की बात कही.
नारायणपुर के मधुरापुर बाजार की घटना
बाइक से आये अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement