भागलपुर : पूर्व रेलवे के जीएम को जिला नागरिक संघ ने ज्ञापन सौंपा और भागलपुर-यशवंतपुर ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने की मांग की. संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ लालू शर्मा ने बताया कि वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती है. उन्होंने साप्ताहिक एक्सप्रेस को भी प्रतिदिन चलाने की मांग की है.
इसके अलावा अपर इंडिया ट्रेन को जयपुर तक, हावड़ा सियालदह या गुवाहाटी से दिल्ली जाने वाली कई राजधानी एक्सप्रेस में से कई एक को भागलपुर होकर चलाने, सुपर एक्सप्रेस में कम से कम दो थ्री एसी कोच जोड़ने, हावड़ा से पंजाब कई ट्रेनों में से कोई एक को वाया भागलपुर चलाने, पटना जयपुर सप्ताह में एक दिन भागलपुर से चलाने आदि की मांग की है. उन्होंने भागलपुर में रेल मंडल कार्यालय खोलने की मांग की है.