शम्पा घोष हत्याकांड. पुलिस को मिले सुराग
Advertisement
मुख्य आरोपित काजू दास की हो रही तलाश
शम्पा घोष हत्याकांड. पुलिस को मिले सुराग शनिवार की शाम शम्पा घोष की हत्या के मामले में पुलिस मुख्य आरोपित काजू दास की तलाश कर रही है. भागलपुर : आदमपुर थाना के कुछ ही फर्लांग दूरी पर शनिवार की देर शाम मथुरानाथ घोष लेन निवासी शम्पा घोष की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले […]
शनिवार की शाम शम्पा घोष की हत्या के मामले में पुलिस मुख्य आरोपित काजू दास की तलाश कर रही है.
भागलपुर : आदमपुर थाना के कुछ ही फर्लांग दूरी पर शनिवार की देर शाम मथुरानाथ घोष लेन निवासी शम्पा घोष की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में पुलिस को मोजाहिदपुर निवासी काजू दास की तलाश है. मामले में गिरफ्तार मधुसूदनपुर मंझौलिया गांव निवासी रितेश कुमार से आदमपुर पुलिस ने रातभर पूछताछ की. रितेश ने इस मामले में पुलिस को कई अहम जानकारी दी. आदमपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले का मुख्य आरोपी मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का काजू दास है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रितेश के अनुसार काजू दास ने रितेश को बाकी रकम की वसूली की बात कह कर शम्पा घोष के घर लाया था और शम्पा दास को गोली काजू दास ने मारी है. हालांकि कि उन्होंने बताया कि जब तक काजू दास की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक यह बताना कठिन है गोली किसने मारी. पुलिस काजू दास की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि काजू की गिरफ्तारी के बाद यह पता चल जायेगा कि आखिर किस कारण से उसने शम्पा घोष की गोली मारकर हत्या कर दी.
उसकी गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौती है. इधर अपनी पत्नी की हत्या के बाद पति विशेश्वर घोष बदहवास हैं. उन्हें अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि उनकी पत्नी अब उनके साथ नहीं है. शंम्पा घोष के पति विशेश्वर घोष पेशे से प्राइवेट टीचर हैं. चार कठ्ठा जमीन पर उनकी दो मंजिला मकान है. कुछ जमीन परती है. इनकी अपनी कोई संतान नहीं है. सूत्रोें की माने तो इस जमीन पर भू-माफियाओं की नजर थी. पुलिस सभी मामलों पर नजर रखे हुए है.
माेजाहिदपुर थाना का रहनेवाला है काजू दास
गिरफ्तारी के लिए आदमपुर पुलिस ने की छापेमारी
मामले में गिरफ्तार रितेश ने किया खुलासा, भेजा गया जेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement