इसी साल 30 जनवरी को लठिया कोल पहाड़ पर नक्सलियों से हुए मुठभेड़ में एसआइ भवेश कुमार शहीद हो गये थे. 21 को ही मुंगेर स्थित पुलिसलाइन में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का भी आयोजन होगा.
Advertisement
शहीद एसआइ भवेश के नाम पर खुलेगी लाइब्रेरी
भागलपुर : नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए मुंगेर के धरहरा थाना में पदस्थापित एसआइ भवेश कुमार के सम्मान में धरहरा थाना में ही उनके नाम से लाइब्रेरी स्थापित की जायेगी. शहीद पुलिसकर्मियों का 21 अक्तूबर को सम्मान दिवस है. शहीद एसआइ भवेश कुमार के नाम से इसी दिन लाइब्रेरी का उद्घाटन जोनल आइजी सुशील खोपड़े […]
भागलपुर : नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए मुंगेर के धरहरा थाना में पदस्थापित एसआइ भवेश कुमार के सम्मान में धरहरा थाना में ही उनके नाम से लाइब्रेरी स्थापित की जायेगी. शहीद पुलिसकर्मियों का 21 अक्तूबर को सम्मान दिवस है. शहीद एसआइ भवेश कुमार के नाम से इसी दिन लाइब्रेरी का उद्घाटन जोनल आइजी सुशील खोपड़े करेंगे.
क्या हुआ था 30 जनवरी को. माओवादियों के विरुद्ध चलाये गये सर्च अभियान के दौरान 30 जनवरी एएसपी अभियान ने लठिया कोड़ासी गांव के ललन कोड़ा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. ललन को हिरासत में लिये जाने के बाद ग्रामीण उग्र हो गये. उसी दौरान पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग की गयी. ग्रामीणों की आड़ में नक्सलियों ने फायरिंग की गयी. एक गोली धरहरा थाना में पदस्थापित भवेश कुमार के गले में लगी. भवेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया पर वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 2009 बैच के एसआइ भवेश कुमार बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल के चौकिया शादपुर गांव के रहने वाले थे.
आम लोगों के लिए खुली रहेगी लाइब्रेरी
शहीद एसआइ भवेश कुमार के नाम से बन रहा लाइब्रेरी आम लोगों के लिए भी होगी. धरहरा थाना में लाइब्रेरी के लिए एक कमरा बनवा दिया गया है. आम लोग खासकर युवाओं को ध्यान में रखते हुए लाइब्रेरी में किताबें उपलब्ध रहेंगी. शहीद एसआइ को सम्मान देने का एक बड़ा मकसद आज के युवा जो माओवादी विचारधारा से आकर्षित हो रहे हैं, उनमें सकारात्मक सोच भरना और उन्हें सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करना है. लाइब्रेरी में कई मशहूर लेखक की लिखी किताबें उपलब्ध होंगी. शहीद को सम्मान दिये जाने से उनके परिजनों का सम्मान होगा. उन्हें भी उस समारोह में बुलाये जाने की संभावना है.
शहीद एसआइ भवेश कुमार को सम्मान देते हुए उनके नाम से मुंगेर के धरहरा थाना में लाइब्रेरी स्थापित की जा रही है. नक्लियों से मुठभेड़ में वे शहीद हुए थे. उस समय वे धरहरा थाना में ही पदस्थापित थे.
सुशील खोपड़े, जोनल आइजी भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement