24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइलेरिया अभियान आज तक, कल से मापअप राउंड

भागलपुर . एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि जिले के 28 लाख से अधिक लोगों को फाइलेरिया की खुराक दिये जाने का अभियान सोमवार से जिले में शुरू हो गया है. इस अभियान में 2816 वर्कर व 283 सुपरवाइजर की तैनाती की गयी है. एसीएमओ डॉ प्रसाद, अपने कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे. […]

भागलपुर . एसीएमओ डॉ रामचंद्र प्रसाद ने कहा कि जिले के 28 लाख से अधिक लोगों को फाइलेरिया की खुराक दिये जाने का अभियान सोमवार से जिले में शुरू हो गया है. इस अभियान में 2816 वर्कर व 283 सुपरवाइजर की तैनाती की गयी है. एसीएमओ डॉ प्रसाद, अपने कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने बताया कि अभियान में छूटे लाेगों को खुराक देने के लिए 20 अक्तूबर से लेकर 29 अक्तूबर तक मापअप राउंड चलाया जायेगा.
अभियान में 82 लाख गोली : 17 अक्तूबर से शुरू होकर बुधवार तक चलने वाले इस के तहत जिले के सभी लोगों को घर-घर जाकर डीइसी(डाइ एथिल कार्बामेजिन) व अल्बेंडाजोल की गोली दी जायेगी.
ये होंगी खुराक: दो से चार साल तक के बच्चों के लिए डीइसी 100 एमजी व अल्बेंडाजोल 400 एमजी की एक-एक गोली, पांच से 14 साल तक के बच्चों को दो गोली डीइसी 100 एमजी व अल्बेंडाजोल 400 एमजी की एक गोली. इससे ऊपर के मरीज को डीइसी 100 एमजी की तीन गोली व अल्बेंडाजोल 400 एमजी की एक गोली दी जायेगी.
इन लोगों को नहीं दी जायेगी फाइलेरिया की गोली: अभियान के दाैरान दो साल से नीचे के बच्चे, गर्भवती महिला व क्रॉनिक डिजीज(असाध्य बीमारी) से ग्रसित लोगों को फाइलेरिया की गोली नहीं दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें