भागलपुर : टीएनबी कॉलेज कैंपस में हुए तिहरे हत्याकांड में शनिवार को पुलिस ने भी माना कि तांत्रिक बने कर्मचारी सुबोध झा ने पत्नी रूपा देवी और दो बेटियों रजनी व दिव्यानी को जला कर मार डाला. पुलिस का मानना है कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उसने डीजल का इस्तेमाल किया था. पूरे घर में पहले डीजल फेंका गया और उसके बाद घर को बंद कर उसमें आग लगा दी गयी. सीटी डीएसपी शहरयार अख्तर ने शनिवार को इस हत्याकांड में हुए खुलासे की जानकारी दी.
Advertisement
पुलिस ने भी माना, डीजल छिड़क कर जिंदा जलाया
भागलपुर : टीएनबी कॉलेज कैंपस में हुए तिहरे हत्याकांड में शनिवार को पुलिस ने भी माना कि तांत्रिक बने कर्मचारी सुबोध झा ने पत्नी रूपा देवी और दो बेटियों रजनी व दिव्यानी को जला कर मार डाला. पुलिस का मानना है कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उसने डीजल का इस्तेमाल किया था. पूरे […]
पुलिस ने भी…
उन्होंने कहा कि इस हत्या का आरोपित खुद तांत्रिक सुबोध झा है. उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया. शनिवार को एफएसएल टीम को डीजल वाला डब्बा और बच्चियों के कपड़ाें के टुकड़े मिले, जो डीजल से भींगे थे. पुलिस इस मामले में कई और लोगों से पूछताछ करेगी. सुबोध झा की पहली पत्नी के बेटे सोनू से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है. शनिवार को भी विश्वविद्यालय पुलिस की तैनाती घटनास्थल पर थी. सिटी डीएसपी ने कहा कि इस मामले में जो भी शामिल होंगे, उसे पुलिस हर हाल में सलाखों के पीछे डालेगी.
पेट्रोल पंप पर भी गयी पुलिस
शनिवार को घटना स्थल पर नमूना लेने के बाद विश्वविद्यालय पुलिस तातारपुर के पेट्रोल पंप पर भी गयी और सुबाेध के तसवीर को पेट्रोल पंप के कर्मी को भी दिखाया और जानकारी भी ली. पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ की. पुलिस ने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे की भी जानकारी ली. पुलिस यह जानना चाह रही है कि अाखिर सुबोध ने डीजल लाया कहां से. सुबोध ने पेट्रोल पंप जाकर कहीं उस गैलन में डीजल तो नहीं लाया है.
पुलिस की नजर कई लोगों पर :
इस मामले में सुबोध को जेल भेजने के बाद पुलिस की नजर कई चेहरे पर है. पुलिस इन चेहरों पर नजर रखे है. इस मामले में शनिवार को विश्वविद्यालय शिक्षकेतर नेता से पुलिस पूछताछ नहीं की.
सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर बताया िक तीनों की मौत डीजल छिड़क कर जलाने से हुई है. पुलिस को घटनास्थल से गैलन और बच्चियों के कपड़े के टुकड़े भी मिले हैं, जो तेल से भींगे थे. इस मामले में मुख्य आरोपी सुबोध झा है. उसने अपने छोटे भाई के पत्नी को फंसाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन सच सामने आ गया. इस मामले में कई और लोगों से भी पूछताछ हो सकती है.
बोले सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर
डीजलवाला जार व बच्चों के कुछ कपड़े के हिस्से भी मिले
पहली पत्नी के बेटे सहित कई और लोगों से होगी पूछताछ
अपने छोटे भाई की पत्नी को फंसाने की पूरी कोशिश की सुबोध ने
सुबोध की पहली पत्नी के बेटे सोनू के गांव नारायणपुर भी जायेगी पुलिस
टीएनबी कॉलेज कैंपस स्थित घटनास्थल पर है पुलिस का पहरा
सुबोध झा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का भी आरोप
राजीव रंजन, नारायणपुर. मधुरापुर निवासी तांत्रिक सुबोध झा गांव में भी नौकरी दिलाने के नाम पर भाई के साथ मिल कर लोगों से ठगी करता था. ग्रामीण सह जिला पार्षद प्रतिनिधि ललन मिश्रा, महेंद्र भगत आदि से भी वह इस तरह की ठगी कर चुका है. वह तांत्रिक का ढोंग रच कर घर पर धाम लगाता था और लोगों का इलाज करता था.
दो साल
सुबोध झा पर…
निलंबन समाप्त होने के बाद मिले पैसे से सुबोध झा ने अपने तांत्रिक भाई अमित कुमार झा उर्फ स्वामी बावनदेव महाराज (स्वर्गीय) की पुत्री के जन्मदिन में भव्य पंडाल बनवाया था और शानदार पार्टी दी थी. अमित झा रांची के त्रिपुरसुंदरी मठ के बाबा के नाम से विख्यात था.
उस पार्टी के बाद बचे पैसे से पारिवारिक व विवादित जमीन की उसने घेराबंदी करायी. इसे लेकर उसके परिवार में बराबर विवाद होता था. तांत्रिक तीन भाई है, लेकिन उसकी मां ने अपने दो पुत्रों के बेटे गौतम, रोहित्य, सोनू के नाम से बसोबास की 18 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री कर दी थी. इसे लेकर भी परिवार में हमेशा विवाद हुआ करता था.
एक साल पहले रांची में रह रहे भाई अमित झा की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी और उसकी एकमात्र पुत्री को घर में रहने नहीं दिया गया. सुबोध झा की पहली पत्नी से हुए पुत्र के नाम जमीन रजिस्ट्री किये जाने से उसकी दूसरी पत्नी रूपा हमेशा विवाद करती थी. तांत्रिक सुबोध झा के पिता नागो झा पूर्व सांसद ज्ञानेशवर यादव की गाड़ी के चालक थे. सुबोध झा भी गांव में चालक का ही काम करता था. ग्रामीणों ने बताया सुबोध झा अपने बड़े भाई चंद्रशेखर झा व अपने पुत्र सोनू से प्रत्येक शनिवार को मिलने गांव आया करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement