27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीजी छात्र से पिस्तौल दिखा कर छिनतई

भागलपुर : टीएमबीयू के बहुद्देशीय भवन के पास शुक्रवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे पीजी के छात्र से पिस्तौल के बल पर साढ़े चार सौ रुपये और मोबाइल छीन लिये गये. टीएमबीयू के राजनीति विज्ञान के छात्र सैयद ऐनाम उद्दीन के साथ बाइक सवार दो अपराधियों ने छिनतई की. वह क्लास खत्म कर अपने […]

भागलपुर : टीएमबीयू के बहुद्देशीय भवन के पास शुक्रवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे पीजी के छात्र से पिस्तौल के बल पर साढ़े चार सौ रुपये और मोबाइल छीन लिये गये. टीएमबीयू के राजनीति विज्ञान के छात्र सैयद ऐनाम उद्दीन के साथ बाइक सवार दो अपराधियों ने छिनतई की. वह क्लास खत्म कर अपने घर जा रहा था. छात्र बरहपुरा के नया टोला का रहने वाला है.

छात्र ने विश्वविद्यालय थाना में मामला दर्ज कराया है. गाली देकर रुकने बोला, फिर पिस्तौल सटा दिया : छात्र का कहना है कि वह क्लास खत्म करने के बाद साइकिल से अपने घर वापस जा रहा था. सफेद रंग की अपाची बाइक पर बैठे दो लड़के पीछे से आ रहे थे. एक ने छात्र को गाली देते हुए रुकने बोला. वह रुक गया. बाइक सवार ने मुंह को ढका हुआ था. बाइक पास आने के बाद उसने छात्र से मोबाइल और पैसे देने को कहा. छात्र ने अपना पर्स निकाल कर दे दिया. उसमें साढ़े चार सौ रुपये थे वह उसने ले लिया.

बदमाश ने छात्र से मोबाइल देने को कहा. मोबाइल देने में आनाकानी करने पर बाइक सवार ने उसे थप्पड़ लगा दिया. बाइक पर पीछे बैठे लड़के ने कहा कि यह ऐसे नहीं मानेगा. यह कहते हुए उसने पिस्तौल निकाल कर छात्र की कनपटी पर सटा दिया. कहा जल्दी मोबाइल दे दो नहीं तो गोली मार देंगे. छात्र डर गया और ऑनिडा मोबाइल उसे दे दिया. मोबाइल मिलने के बाद दोनों नाथनगर की तरफ भाग गये.
सफेद अपाची बाइक का अपराध कनेक्शन दिख रहा
विश्वविद्यालय और उसके आस-पास होने वाली आपराधिक घटनाओं में सफेद अपाची बाइक इस्तेमाल की जा रही है. कुछ दिनों पहले पीजी छात्रावास के पास मोबाइल छीनने में असफल रहने के बाद अपराधियों ने फायरिंग की थी. उस घटना को अंजाम देने वाले भी सफेद रंग की अपाची बाइक पर ही सवार होकर आये थे. शुक्रवार की घटना के बाद छात्र ने बताया कि सफेद रंग की अपाची बाइक का नंबर प्लेट एस के आकार का बना हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें