भागलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के मारवाड़ी टोला लेन सोनापट्टी में पूर्णिया के एडीजे (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश) प्रदीप कुमार शर्मा के घर से चोर नकदी, जेवरात समेत लाखों का माल ले उड़े.
घटना के समय घर पर कोई सदस्य नहीं था. इसका फायदा उठा चोरों ने बड़े ही आराम से वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने घर के छह कमरे के दरवाजे का ताला तोड़ा. घर के हर सामान को उलट-पुलट कर दिया. चोर घर के चप्पे-चप्पे से वाकिफ थे. इस कारण किचन का दरवाजा नहीं तोड़ा. गृहस्वामी एडीजे चोरी हुए सामानों का आकलन करने में जुट गये हैं. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर व एसआइ राजेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.
चोर छत के छज्जे व पोल के सहारे घर में घुसे. मुख्य दरवाजा और छत पर जाने के लिए सीढ़ी घर के दरवाजे पर लगा ताला तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ी. चोरों ने पहले दूसरे मंजिल के कमरों में चोरी की. फिर सीढ़ी घर की खिड़की का रड तोड़ कर नीचे चले गये.
एडीजे ने बताया कि घर से जमीन के सारे कागजात गायब हैं. इसके अलावा जेवरात और कैश की भी चोरी हुई है. चोरी हुए सामानों का मिलान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि माह के प्रत्येक दूसरे शनिवार को वे पूर्णिया से भागलपुर आते हैं. और दिन भर रह कर सोमवार को पूर्णिया वापस चले जाते हैं. शुक्रवार को भी वे पूर्णिया से भागलपुर आये तो उनको घटना की जानकारी मिली.