सबौर : टैरा मंडल का खास साथी और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले रोहित पासवान को सबौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. टैरा मंडल के साथ मिल कर रोहित ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. पहली बार रोहित पुलिस की गिरफ्त में आया है. सबौर के ममलखा पंचायत के पंचायत सचिव रामकुमार मंडल की हत्या में भी रोहित के शामिल होने का आरोप है. रोहित को दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी जारी है.
Advertisement
टैरा मंडल का खास साथी रोहित पासवान गिरफ्तार
सबौर : टैरा मंडल का खास साथी और कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देनेवाले रोहित पासवान को सबौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. टैरा मंडल के साथ मिल कर रोहित ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. पहली बार रोहित पुलिस की गिरफ्त में आया है. सबौर के ममलखा पंचायत के पंचायत सचिव रामकुमार […]
रामकुमार को पहली गोली रोहित ने ही मारी थी : गवाहों के अनुसार ममलखा के रामकुमार मंडल की हत्या करनेवालों में रोहित सबसे आगे था. रामकुमार को कुल पांच गोली मारी गयी थी. उसे पहली गोली रोहित ने ही मारी थी. रोहित पर सबौर में 2013 में हाकिम मंडल की हत्या, उसी साल लूट कांड में केस दर्ज किया गया था. बरारी से युवती के अपहरण का केस भी रोहित पर दर्ज किया गया था. टैरा की गिरफ्तारी के बाद सबौर इलाके में रोहित ही दहशत बना हुआ था. रोहित पर रंगदारी और डकैती का भी मामला दर्ज है. पुलिस ने स्पीडी ट्रायल के तहत रोहित को सजा दिलाने की बात कही.
सबौर ममलखा के पंचायत सचिव रामकुमार मंडल की हत्या में रोहित की थी तलाश
कई आपराधिक मामले हैं दर्ज रोहित पर
इधर अपराधी लुलाहा को पुलिस ने पकड़ा
भागलपुर : डकैती, लूट व बम बनाने और उससे हमला करने के आरोपित गणेश मंडल उर्फ लुलाहा को विश्वविद्यालय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. परबत्ती का रहनेवाला लुलाहा लंबे समय से फरार चल रहा था. लुलाहा पर कई केस दर्ज हैं. उस पर आर्म्स एक्ट व हत्या की कोशिश का भी मामला दर्ज है. विवि थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement