सन्हौला : प्रखंड के सुरमनिया गांव के वार्ड 15 में रविवार को वार्ड विकास समिति के गठन में जमकर हंगामा हुआ. आंगनबाड़ी केंद्र सुरमुनिया के परिसर में काफी समय तक दो पक्षों ने लाठियां भांजीं. इस दौरान कई कुरसियां तोड़ दी गयीं. हालांकि किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है, हंगामे के कारण वार्ड विकास समिति का गठन नहीं हो सका.
बोडा पाठकडीह पंचायत के सुरमनिया गांव के वार्ड नंबर 15 में वार्ड विकास समिति के गठन के लिए तीन पदों में दो सामान्य पद के लिए सदस्यों का चुनाव होना था. इन दो पदों पर चार उम्मीदवार अजय पासवान, खंतर मंडल, नकुल पासवान और चंदन कुमार यादव ने दावेदारी पेश की. अजय पासवान का कहना था कि प्रत्येक सीट के लिए बारी-बारी से वोटिंग होनी चाहिए. इस पर नकुल पासवान सहमत नहीं थे. इसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और फिर हंगामा और मारपीट व तोड़फोड़ शुरू हो गयी. इसके बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया. गांव में स्थिति तनावपूर्ण है. बीडीओ जयवर्द्धन गुप्ता ने बताया कि कार्यालय खुलने पर शिकायत मिली, तो समिति का गठन कराया जायेगा.