भागलपुर : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के ग्राहकों को अब कई सुविधा पाने में अतिरिक्त शुल्क लगेगा, साथ ही कई में दायरे निर्धारित कर दिये गये हैं. इसमें सबसे अधिक बचत खाताधारी ग्राहक परेशान हो रहे हैं. बचत खाता को चालू खाता की तरह उपयोग किये जाने से रोकने के लिए सीबीआइ ने कई नियम […]
भागलपुर : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) के ग्राहकों को अब कई सुविधा पाने में अतिरिक्त शुल्क लगेगा, साथ ही कई में दायरे निर्धारित कर दिये गये हैं. इसमें सबसे अधिक बचत खाताधारी ग्राहक परेशान हो रहे हैं. बचत खाता को चालू खाता की तरह उपयोग किये जाने से रोकने के लिए सीबीआइ ने कई नियम बदले हैं. इसमें बचत खाता में पैसा जमा करने से लेकर एटीएम से निकासी तक के नियम शामिल हैं. मामले में कोई औपचारिक सूचना दिये बगैर बचत खाता धारक के खाते से पैसे की कटौती भी शुरू कर दी गयी है.
ऐसा व्यापार के लिए बचत खाता को लेन-देन के लिए उपयोग करने की शिकायत मिलने के कारण की गयी है. बैंक के नये नियम के मुताबिक, अब बचत खाता धारक एसबीआइ व दूसरे बैंकाें के एटीएम से कुल मिला कर महीने में पांच बार ही निकासी कर सकेंगे. इससे अधिक बार की निकासी पर 22 से 25 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क खाता से कटेगा. वहीं बचत खाता में पैसा जमा करने का भी नियम बना है. अब बचत खाता में 50 हजार रुपये तक की राशि जमा करने पर कोई झंझट नहीं है. इससे अधिक की राशि पर निर्धारित अतिरिक्त शुल्क भुगतान करना होगा. बैंक ने प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर तीन सौ रुपये व सर्विस टैक्स अनिवार्य कर दिया है.
प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर लगेंगे तीन सौ रुपये व सर्विस टैक्स
बचत खाता में 50 हजार से अधिक राशि जमा पर अतिरिक्त शुल्क
उपभोक्ताओं पर बोझ. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की कई सेवाओं में दायरे निर्धारित महीने के पहले हफ्ते लगातार 5 दिन (8 से 12 अक्टूबर तक) बंद रहेंगे बैंक
बचत खाते से तीन से अधिक निकासी पर चार्ज
अगर बैंक शाखाओं से निकासी करने की प्लानिंग बनाते हैं, तो अब तीन से अधिक निकासी पर अब 30 पैसा प्रति हजार चार्ज लगेगा. बचत खाता से निकासी का दायरा सीमित कर दिया है. इसके अलावा खाते में जमा होनेवाली राशि पर भी दायरा सीमित किया है. हर तिमाही 20 बार ही अब जमा कर सकते हैं. इसके बाद हर जमा राशि पर चार्ज लिया जायेगा. एसबीआइ ने जारी सर्कुलर को लागू कर दिया है. समय पर इस सेवाओं में बदलाव किया जा सकता है.
8 से 12 तक बंद रहेंगे बैंक
इस माह त्योहार और अवकाश के कारण आठ से 12 अक्तूबर तक लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे. आठ को दूसरा शनिवार, नौ को रविवार, 10 को रामनवमी, 11 को विजयादशमी व 12 को मुहर्रम की छुट्टी है. इसके अलावा 16 को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 22 को चौथा शनिवार व 23 को रविवार तथा 30 को दीपावली की छुट्टी रहेगी.
एसबीआइ ने बचत खाता को चालू खाता की तरह प्रयोग होने से रोकने के लिए कुछ सेवाओं में दायरा तय किया है. बैंक शाखाओं के जरिये खाते से पैसा निकासी और जमा पर भी दायरा सीमित किया गया हैं. बैंक बंदी के दौरान एटीएम से पैसों की निकासी में दिक्कत नहीं होगी. आउट सोर्स कंपनी को कैश उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही ब्रांच खोलकर ब्रांच एटीएम में कैश भरे जायेंगे.
विनय कुमार, आरएम, एसबीआइ